समाज की समस्याओं को पारदर्शिता के साथ उठाएं पत्रकार, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी

Getting your Trinity Audio player ready...

*समाज की समस्याओं को पारदर्शिता के साथ उठाएं पत्रकार, एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी*

*हिंदी पत्रकारिता दिवस दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुई गोष्टी*

अयोध्या (डीकेयू लाइव ब्यूरो) सुरेंद्र कुमार।अयोध्या भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महा संघ अयोध्या इकाई की तहसील इकाई सोहावल में हिंदी पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष में एक गोष्ठी एवं सम्मान समारोह आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि उपाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे रहे ।अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सूर्यकुमार मिश्रा संचालन सुधीर मिश्रा एडवोकेट ने किया ।गोष्ठी का विषय “वर्तमान में हिंदी पत्रकारिता की चुनौतियां” पर वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किया।
अपने संबोधन में उप जिलाधिकारी ने कहा कि पत्रकार को अपनी लेखनी समाज एवं देश हित मैं चलनी चाहिए जिससे हमारा देश तरक्की कर सके आप सभी समाज की जो भी समस्याएं हैं उसे पारदर्शिता के तौर पर उजागर करें हम उसके निराकरण का पूरा प्रयास रहेगा ।हमारे देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली हिंदी और हिंदी पत्रकारिता को अन्य कोई भाषा नहीं छू सकती है ।वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे ने कहा कि पत्रकार को दृष्टा बनकर कार्य करना चाहिए जिस तरह से नारद जी इस लोक की खबर दूसरे लोक में पहुंचा कर उसका निराकरण करवाते थे। इस तरह हमें भी पूरी पारदर्शिता निष्पक्षता के साथ अपनी लेखनी को चलना चाहिए ।आप पत्रकार बने पछकार ना बने ।राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंत राम पांडे ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ पत्रकार हितों की लड़ाई के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए जाने पत्रकारों को अधिमान्य मानदेय दिए जाने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र प्रधानमंत्री को प्रेषित किया है ।जिसे लागू करने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। जिला अध्यक्ष सूर्य कुमार मिश्रा ने कहा कि जिले के किसी भी पत्रकार पर यह कोई समस्या आती है। तो महासंघ परिवार उसके निराकरण के लिए हर समय तैयार रहेगा ।यह कहीं पर पत्रकार उत्पीड़न की घटना होती है तो उसे हर स्तर पर उच्च अधिकारियों से मिलकर निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक तहसील सोहावल प्रदीप कुमार पांडे एवं वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम कल्प पांडे जिला संगठन सचिव संजीव सिंह पांडे को इस सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दिया ।कार्यक्रम में उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र पांडे राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद राम पांडे मंडल मुख्य महासचिव अनिल श्रीवास्तव एडवोकेट सुधीर मिश्रा को आयोजक मंडल ने राम मंदिर का चित्र देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में मंडल सचिव राकेश मिश्रा जिला संरक्षक पृथ्वीराज सिंह जिला मुख्य महासचिव उमाशंकर मिश्रा जिला कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा जिला सचिव शीतल पांडे संगठन सचिव देव कुमार मिश्रा रमेश चंद्र पांडे तहसील अध्यक्ष मिल्कीपुर ओकार मिश्रा सुरेश यादव अयोध्या प्रसाद राणा नवनीत मिश्रा शिव शंकर वर्मा विनोद दुबे देवी प्रकाश वर्मा राजनाथ पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *