Getting your Trinity Audio player ready...
|
नोएड़ा
अपनी करतूत छुपाने के लिये पत्रकार का फ़ोन छीनकर भागे SHO, बोले कमिश्नर का खास हूँ, कुछ नहीं कर पाओगे।
SHO 49 खुद ठेके के सामने खड़े होकर आधी रात बिकवा रहे थे शराब, पत्रकार सुशील त्यागी ने बनाई वीडियो तो पत्रकार का फ़ोन छीनकर भागे SHO सेक्टर 49 ।
जब पत्रकार सुशील त्यागी और उनके साथियों ने अधिकारियों से बात की तो SHO 49 सुधीर कुमार बोले कि थाने आ जाओ, थाने जाने पर बोले कि फोन का पसवोर्ड बताओ, वीडियो डिलीट करके दूंगा,
Sho बोले फोन नहीं दूंगा, कोई अधिकारी पूछेगा तो बोल दूंगा फोन नहीं है मेरे पास।
पत्रकार ने कहा कि फ़ोन में मेरे परिवार और मेरी व्यक्तिगत फ़ोटो और वीडियो हैं। पसवोर्ड नहीं दूंगा, आपको फ़ोन नहीं देना मत दो, हम पत्रकारों की औकात होगी तो फ़ोन वापस ले लेंगे, वरना फोन को भूल जाएंगे।
आखिर कौन सी करतूत है फोन में जिससे sho साहब डर रहे हैं।।
दूसरे फोन से ईमेल के जरिये डाटा रिकवर हो रहा है, दुनिया देखेगी लुटेरे SHO की सच्चाई।
*मीडिया सेल* प्रतिक्रिया देने से पहले सच्चाई जान लें, क्योंकि पत्रकार के साथियों ने पूरी घटना अपना फ़ोन में रिकॉर्ड कर ली है, लेकिन उनका फोन छीनना भूल गए SHO 49 ।
कमिश्नर साहब से संबंधों का हवाला देकर SHO साहब बने फ़ोन लुटेरे।
इस महामारी में भी नोएड़ा पुलिस दबा रही पत्रकारों की आवाज, पत्रकार कबतक चुप रहेंगे।
इस मामले में पीड़ित पत्रकार ने कहा कि मैं चुप नहीं बैठूंगा, ये सिर्फ मेरा नहीं बल्कि पूरे देश के पत्रकारों के सम्मान की बात है। मैं SHO 49 के खिलाफ मेरा फोन लूटने व बदतमीजी करने की FIR दर्ज कर क़ानूनी व उन्हें ससपेंड की कार्यवाही करने की मांग करता हूँ, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
कल पत्रकार धरना देंगे और पुलिस पत्रकारों की तरह वीडियो बनाएगी। 🙏🙏🙏
जय हो योगी सरकार।
जय हो नोएड़ा पुलिस कॉमिशनरेट ।
देश के सभी पत्रकारों से निवेदन है कि नोएड़ा कॉमिशनर को कॉल जरूर करें और SHO पर फ़ोन लूटने की FIR दर्ज करने की मांग करें।
आलोक सिंह पुलिस Comissioner नोएड़ा
8595902501
लव कुमार
एडिशनल कमिश्नर नोएड़ा
8595902502
SHO सेक्टर 49 सुधीर कुमार
8595902537