थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरे/अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर लुटेरे/अभियुक्त गिरफ्तार, एक अदद लूटा गया मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाईकिल बरामद

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। थाना पीजीआई पुलिस टीम उ0नि0 विजय कुमार पाल हे0का0 आशुतोष सिंह व हे0 कां रामू व कां सौरव राठी के देखभाल क्षेत्र तलाश वांछित अभियुक्त में मामूर था कि मुखबिर खास ने आकर बताया कि जिस गाड़ी से सेक्टर 10 बी के पास काली रंग की मोटरसाईकिल स्पेन्डर प्लस से लूट की गई थी हूबहू वैसे ही 2 लड़के आज बरौली नहर के पास खड़े है यदि आप जल्दी करे तो उनसे पूछताछ करे तो मोबाइल बरामदगी हो सकती है। मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके हम पुलिस वाले मुखबिर के साथ मौके के लिए चल दिए। हम पुलिस वाले मुखबिर खास के बताए स्थल पर पहुंचे तो दो लड़के काली स्पलेन्डर पर बैठ कर बाते कर रहे थे। हम पुलिस वालो को पास आता देख दोनों लड़के गाड़ी स्टार्ट करके भागने का प्रयास करने लगे परन्तु एक बारगी दबिश से हम लोगो द्वारा उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए दोनो व्यक्तियो से पूछताछ की और भागने के कारण पूछा तो अपना नाम मोहित ओझा पुत्र रामबाबू ओझा उम्र 20 वर्ष निवासी ज्वाला मन्दिर के बगल मे बाराबिरवा थाना कृष्णानगर लखनऊ व शिवा कश्यप पुत्र दिनेश कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी म0नं0 69/33 घ बाराबिरवा थाना कृष्णानगर लखनऊ बताया। गाड़ी नं UP32PH0744 के बारे मे पूछने पर बताया कि यह बाइक मेरे पिता जी की है कागज दिखाने में कासिर रहे। पकड़े गए व्यक्तियो से यहां घूमने और भागने के कारण पूछा तो बताया हम डर गए थे और यहां घूमने आए थे संतोषजनक जवाब न मिलने पर हम पुलिस वालो द्वारा दोनो व्यक्तियो कडाई से पूछताछ व उनकी तलाशी ली गई तो मोहित ओझा पुत्र रामबाबू ओझा की पैंट की दाई जेब से सैमसंग S 22 मोबाइल मिला। फोन के बारे में पूछने पर गोल मोल जवाब देने लगे। कड़ाई से पूछताछ करने पर अभियुक्तगण उपरोक्त ने बताया कि साहब दिनांक 10.06.2024 को समय करीब 06.00 बजे से0-10 वृन्दावन कालोनी से पैदल टहल रहे व्यक्ति से हम दोनों ने यह मोबाइल फोन छीना था। फोन का IMEI No. चैक किया गया तो 352497338584990, 355745378584990 मिले। तब मौके पर दोनों व्यक्तियों की नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *