व्यक्तित्व के विकास में योग की भूमिका” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

“व्यक्तित्व के विकास में योग की भूमिका” विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया

उत्तर प्रदेश डेस्क लखनऊ (आर एल पांडेय)। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से तथा आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से लगभग 500 योग शिविर का आयोजन देश के विभिन्न राज्यों में किया जा रहा है,जिस में उत्तर प्रदेश में लगभग 40 शिविरों का आयोजन प्रस्तावित है। इसी कड़ी में नोवा इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज लखनऊ में एक योग शिविर तथा ” व्यक्तित्व के विकास में योग की भूमिका” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य एवं आयोजक डा अरुण कुमार भरारी ने कहा कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास केलिए यम, नियम,तथा योगासनों का विशेष महत्व है। योग शिविर में रायबरेली से पधारे इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के उत्तर प्रदेश के महासचिव डा० एल,के,रॉय के द्वारा उपस्थित लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया। डा० राय जी ने कहा है कि नित्य योग करने से खुद के साथ साथ समाज को स्वस्थ रखने में मददगार साबित हो सकता है।डा० नीतू पाण्डे द्वारा सभी प्रतिभागिओ को ध्यान कराया गया। योग शिविर में सभी छात्र- छात्राओं,संस्थान के पदाधिकारियों शिक्षक गण एवं कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के निदेशक श्री शिवाकांत कुशवाहा,प्रशासनिक अधिकारी डा०एस०एम०आरफीन,अविनाश सिंह,महेश प्रताप विश्वकर्मा,गोविंद सिंह बिष्ट, डा०राकेश प्रताप सिंह,सुनील कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *