Getting your Trinity Audio player ready...
|
21 जून – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
रामचरित राकेस कर
सरिस सुखद सब काहु ।
सज्जन कुमुद चकोर चित
हित बिसेषि बड़ लाहु ।।
( बालकांड, दो. 32)
राम राम 🙏🙏
मानस जी के आरंभ में राम नाम की महिमा बताने के बाद तुलसी बाबा रामचरित का गुणगान करते हुए कहते हैं कि राम जी का चरित चंद्रमा की किरणों की भाँति सबको सुख देने वाला है , परंतु सज्जनों के चित्त के लिए यह विशेष हितकारी व बड़ा लाभ देने वाला है ।
रामचरित तो सबको लाभ पहुँचाता है परंतु सज्जनों का तो यह विशेष हित करता है । परंतु सज्जन कौन है ? सज्जन तो वही है जो राम का जन है । अस्तु जीवन में लाभ ही लाभ चाहिए तो बस रामजन हो जाइए । अथ ! राम राम जय राम राम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ