Getting your Trinity Audio player ready...

ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

योग जो जो करेगा वह निरोग रहेगा : दिनेश प्रताप सिंह प्रभारी मंत्री

जौनपुर, 21जून। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस जहां पूरे विश्व में पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। वहीं जौनपुर में भी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अवसर पर नगर के शाही किले में हजारों की संख्या में लोगों ने योग किया। पतंजलि योगपीठ के पूर्वांचल प्रभारी योग गुरु अचल हरिमूर्ति ने लोगों को योग कराया। इस दौरान उन्होंने योग की विभिन्न क्रियो को संपादित कराया। जिन में प्रमुख रूप से अनुलोम विलोम, कपालभारती, वज्रासन, ताड़ासन ,सूर्य आसन, आदि का लोगों को अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने व बीजेपी जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी डीएम एसपी सीडीओ बीएसए सहित तमाम अधिकारियों कर्मचारियों ने भी योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस अवसर पर प्रभारी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी देश देशवासियों और दुनिया को स्वस्थ रखने के लिए अपनी भारत की प्राचीन परंपरा के संवर्धन के लिए राष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया है। मैं इस दिवस पर सभी जौनपुर वासियों को बधाई देता हूं सब ने मिलकर योग किया और एक संदेश दिया है योग जो जो करेगा वह निरोग रहेगा यह संदेश नीचे तक जा रहा है धीरे-धीरे यह बात गांव तक पहुंचेगी वह परंपरा जो हमेशा स्वस्थ रहने के लिए जब दवाई नहीं थी तब दुनिया भर लोग योग करके अपने को स्वस्थ रखते थे और दीर्घायु होते थे आज के युग में इसकी आवश्यकता सभी को है नौजवान वह हर आयु वर्ग के लोगों के लिए है। दुनिया हमारे मोदी जी के इस योग को अडॉप्ट करके बिना किसी खर्च के अपने को स्वस्थ रखने में कामयाब हो रही है। आज मैं जनपद में योग दिवस में शामिल हुआ कि मेरे लिए गौरव की बात है मैं प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी की तरफ से सभी लोगों को बधाई देता हूं। वही इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान से नवाजी गई शिक्षिका प्रीति श्रीवास्तव का कहना है कि योग सतत निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है इसे हमें सिर्फ आज के दिन नहीं प्रतिदिन करना चाहिए साथ ही स्कूलों में बच्चों को भी प्रतिदिन योग का अभ्यास कराया जाना चाहिए। देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे इस योग प्रक्रिया को सभी को करना चाहिए। इसी क्रम में शिक्षिका ज्योति श्रीवास्तव का कहना है कि हम योग करके अपने शरीर को निरोगी कर सकते हैं तमाम ऐसी बीमारियों से बच सकते हैं जो उसका आए दिन हमें सामना करना पड़ता है स्कूलों में भी बच्चों को अभी से योग कराकर उन्हें रोगों से दूर रखा जा सकता है प्रधानमंत्री जी की यह अनोखी पहल है हम सभी को इसमें मिलकर उनके साथ देना चाहिए। वही इस अवसर पर क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉक्टर कमल ने कहा कि योग के द्वारा तमाम असाध्य रोगों को ठीक किया जा सकता है इसे हमें प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल करना चाहिए आज सिर्फ विश्व योग दिवस पर नहीं बल्कि प्रतिदिन योग करके शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है यह हमारे प्रधानमंत्री जी की पल बहुत ही सुंदर है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी एमएलसी बृजेश कुमार सिंह जिलाधिकारी रविंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक शहर बृजेश कुमार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह राजीव सिंह आयुर्वेदिक विभाग के दीपक श्रीवास्तव प्रदीप पांडेय निलेश यादव नंदलाल यादव मोहम्मद मुस्तफा राजाराम एंड सन की अमित कुमार गुप्ता प्रीति श्रीवास्तव ज्योति श्रीवास्तव कविता गुप्ता अटेवा मंच के जिला अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी इंदु यादव सहित जनपद के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *