लखनऊ में वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुये 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद

Getting your Trinity Audio player ready...

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ प्रेस नोट थाना चिनहट पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर अवैध तमंचे के साथ खुलेआम प्रदर्शन करते हुए फायरिंग करने की वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेते हुये 01 बाल अपचारी को संरक्षण में लिया गया, कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद ।

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। पुलिस के मुताबिक दिनाँक 21.06.24 को चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु/वाहन तलाश वांछित/वारण्टी एवं अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो जिसमें एक लड़का अवैध तमंचे के साथ खुलेआम प्रदर्शन करते हुए फायरिंग कर रहा है के सम्बन्ध में चेंकिग व पतारसी सुरागरसी के दौरान उ0नि0 दुर्वेश बाबू मय हमराही अधि०/कर्मचारीगण के सोशल मीडिया में वायरल होने वाले वीडियो से सम्बन्धित बालअपचारी को कठौता झील के पास से दिनांक 22.06.2024 को समय 00.30 बजे पुलिस संरक्षण में लिया गया। बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

संक्षिप्त विवरण-

संरक्षण में लिये गये बाल अपचारी द्वारा अवैध तमंचे के साथ खुलेआम प्रदर्शन करते हुए फायरिंग करना व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में प्रसारित करना।

अनावरित अभियोग का विवरण-

1-मु0अ0स 293/24 धारा 9/25 आर्म्स एक्ट थाना चिनहट लखनऊ।

बालअपचारी का नाम पता :-

01-काल्पनिक नाम राहुल उम्र 17 वर्ष

बरामदगी का विवरण –

> 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर

> 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर

पुलिस टीम –

01. 30नि0 दुर्वेश बाबू कोतवाली चिनहट लखनऊ।

02. प्रशि० उ0नि0 अभिषेक कुमार कोतवाली चिनहट लखनऊ।

03. प्रशि० उ०नि० अभिषेक सिंह कोतवाली चिनहट लखनऊ।

04. का० शिवानन्द खरवार कोतवाली चिनहट लखनऊ।

05. का0 नेत्रपाल सिंह कोतवाली चिनहट लखनऊ।

06. का0 विनय शुक्ला कोतवाली चिनहट लखनऊशामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *