Getting your Trinity Audio player ready...
|
*चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया भण्डारा*
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
*लखनऊ* हर वर्ष की भांति जेठ माह के अन्तिम शनिवार को बजरंग बली जी का भन्डारा बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ में चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित किया गया डा अमित सिंह, अध्यक्ष चिकित्सा स्वास्थ्य महासंघ, अशोक कुमार प्रधान महासचिव, डायरेक्टर बलरामपुर डा०पवन कुमार अरुण, सीएमएस डा०एन बी सिंह, अधीक्षक डॉ हिमांशु चतुर्वेदी जी, डा० वर्मा, डा०संजीव गुप्ता इत्यादि एवं सम्मानित प्रत्रकार अन्य गणमान्य जन तथा चिकित्सालय के कपिल वर्मा, सुनील कुमार, रजत, सर्वेश पाटिल, के के सचान,व अन्य कर्मचारी व अधिकारी सभी उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण किये ।
भन्डारा का आयोजन सुबह 11बजे से 4 बजे तक लगातार चलता रहा।