Getting your Trinity Audio player ready...
|
विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। हरदोई जनपद के अल्लीपुर गांव में आयोजित विद्याभारती द्वारा आयोजित नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग शुक्रवार की शाम से आरम्भ हो गया। जिसमे शनिवार को अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार शर्मा एवं सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू ने नवचयनित आचार्य प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन किया।
प्रात:कालीन उदघाटन सत्र में आये हुए अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार शर्मा, सवायजपुर विधानसभा से विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू, जन शिक्षा परिषद हरदोई के जिलामंत्री व विद्याभारती उच्च शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष शीर्षेन्दुशील त्रिवेदी (विपिन), सह मंत्री जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश कौशल किशोर वर्मा, जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश कुमार अवस्थी को आचार्य बहनों के द्वारा तिलक वंदना व वैच लगाकर स्वागत किया उसके उपरांत आये हुए अतिथियों ने मां सरस्वती के पावन चरणों में दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्पार्चन किया गया। उसके वाद परिचय व स्वागत सम्मान का कार्यक्रम हुआ। सर्वप्रथम अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री यतीन्द्र कुमार शर्मा, सवायजपुर विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू व जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश के प्रदेश निरीक्षक मिथिलेश कुमार अवस्थी का स्वागत जन शिक्षा परिषद हरदोई के जिलामंत्री व विद्याभारती उच्च शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष शीर्षेन्दुशील त्रिवेदी (विपिन) के द्वारा श्रीफल चित्र अंगवस्त्र आदि देकर किया गया। तथा सह मंत्री जन शिक्षा समिति अवध प्रदेश कौशल किशोर वर्मा का स्वागत संभाग निरीक्षक लखनऊ श्याममनोहर शुक्ल के द्वारा किया गया। उसके जन शिक्षा परिषद हरदोई के जिलामंत्री व विद्याभारती उच्च शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष शीर्षेन्दुशील त्रिवेदी (विपिन) का स्वागत सह जिला प्रमुख रामशंकर शुक्ल के द्वारा किया गया । इस मौके पर संभाग निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह, कैलाश चंद्र वर्मा, रणवीर सिंह तथा नवचयनित प्रशिक्षार्थी एवं व्यवस्था के आचार्य व प्रधानचार्य मौजूद रहे।