Getting your Trinity Audio player ready...
|
गुजरात साइंस सिटी में 10वां विश्व योग दिवस भव्य रूप से मनाया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
नई दिल्ली । हर साल 21 जून को पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस साल 10वां विश्व योग दिवस ‘योगा फोर सेल्फ एन्ड सोसायटी’ थीम पर मनाया गया। गुजरात योग बोर्ड और गुजकोस्ट के सहयोग से गुजरात साइंस सिटी में भी विश्व योग दिवस मनाया गया था। जिसमें स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी, साइंस सिटी के कर्मचारी के साथ बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
गुजरात योग बोर्ड के सदस्यों और योग विशेषज्ञों ने प्रतिभागियों को विभिन्न योग अभ्यास और प्राणायाम कराये साथ ही योग के लाभों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित गुजरात साइंस सिटी के एक्झिक्युटिव डिरेक्टर श्री जे.बी. वदर ने देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज विश्व में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। योग केवल ज्ञान ही नहीं बल्कि विज्ञान भी है। आजकल किसी एक विषय पर फोकस करना मुश्किल होता जा रहा है। जिसका समाधान भी योग में निहित है। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया था. तब से इसे हर साल एक अलग थीम पर मनाया जाता है। उल्लेखनीय है कि गुजरात साइंस सिटी के एम्फीथियेटर में गुजरात योग बोर्ड द्वारा प्रतिदिन सुबह नियमित योग कराये जाते हैं। जिसमें कई लोग हिस्सा लेते है।