सत्र 2024-25 के लिए मनोबल कार्यशाला द्वारा निपुण होंगे लखनऊ जनपद के राजकीय शिक्षक* – *डॉ0दिनेश कुमार

Getting your Trinity Audio player ready...

*सत्र 2024-25 के लिए मनोबल कार्यशाला द्वारा निपुण होंगे लखनऊ जनपद के राजकीय शिक्षक* – *डॉ0दिनेश कुमार*

ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय

लखनऊ। लखनऊ जनपद के राजकीय शिक्षक को *मनोबल कार्यशाला* द्वारा समय समय पर अब विद्यालय में सकारात्मक प्रभावी शिक्षण अधिगम बनाये रखने के लिए विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देश में उत्तर प्रदेश के तीन जनपदों लखनऊ,गाज़ियाबाद, और जौनपुर को चयनित किया गया है।
लखनऊ मण्डल के विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ0दिनेश कुमार ने बताया कि उपरोक्त कार्यशाला नई दिल्ली की स्वयंसेवी संस्था *खुशी* द्वारा संचालित किया जाना प्रस्तावित है।
इस कार्यशाला द्वारा शिक्षकों को विद्यार्थी ,विद्यालय तथा पठन पाठन की गतिविधियों तथा प्रबन्ध के विषय मे अवगत कराया जाएगा।
जनपद से किसी एक राजकीय शिक्षक को स्वयंसेवी संस्था *ख़ुशी* से समन्वय स्थापित करने के लिए नामित करने की अपेक्षा की गई है जो लगातार स्वयं सेवी संस्था के सम्पर्क में रहकर आयोजित होने वाली कार्यशाला से अवगत रहे।
मनोबल कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य –
राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में स्कूल के सभी विद्यार्थियों से धनात्मक सम्बन्ध स्थापित रखने,पूरे सत्र में पठन पाठन का वातावरण बनाये रखने,शिक्षकों का आपस मे व समस्त विद्यार्थियों के संग बेहतर सामंजस्य स्थापित रखने में सकारात्मक सहयोग प्रदान करना है।
राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि कार्यशाला का आयोजन इस प्रकार किया जाए जिससे किसी भी दशा में विद्यालय का पठन पाठन प्रभावित न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *