Getting your Trinity Audio player ready...
|
*एनसीसी कैडेट्स द्वारा ली गई नशा न करने की शपथ*
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
रुड़की, हरिद्वार। 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी, रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल रामाकृष्णन रमेश के निर्देशानुसार
“विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के अवसर पर एक विशाल जनजागरूकता रैली का आयोजन किया गया है जिसमें विभिन्न विद्यालय व महाविद्यालय के 227 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया । जैसे कि हम सभी जानते हैं कि प्रतिवर्ष 31 मई को दुनिया भर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन करने वाले लोगों को इसके नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करना है क्योंकि वर्तमान में दुनिया में हर साल लाखों लोग तम्बाकू के सेवन से काल का ग्रास बन रहे हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सदस्य राज्यों में 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया और पिछले कई वर्षों से तंबाकू से होने वाले नुकसान और लोगों को अनेक प्रकार के रोगों से बचाने के लिए इसका व्यापक प्रचार-प्रसार व जागरूकता फैलाई जा रही है ।आज इसी उद्देश्य से एनसीसी केडेट्स द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गयी जिसका उद्देश्य तंबाकू सेवन से सेहत को होने वाले नुकसान की जानकारी प्रदान करना और लोगों को जागरूक करना था कि वह तंबाकू का सेवन न करें क्योंकि दुनिया भर में इसके सेवन से लोग किसी न किसी गम्भीर बीमारी व हानिकारक परिणाम से ग्रस्त है । इसी की जानकारी केडेट्स द्वारा विभिन्न स्लोगनों जैसे “हम सब का यही सपना, नशा मुक्त हो देश अपना” व “हम सब ने यह ठाना है, तंबाकू सेवन जड़ से मिटाना है” आदि के द्वारा आमजन को जागरूक किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के नोडल अधिकारी सेकंड ऑफिसर कमल मिश्रा, सीटीओ ईशा चौधरी और सीटीओ वंदना चौहान द्वारा कैडेट्स के साथ रैली में प्रतिभाग किया गया । आज आयोजित रैली में सूबेदार पंकज पाल, हवलदार भरत सिंह, इंस्ट्रक्टर पपेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल संचालन एवं मार्गदर्शन प्रदान करने में बटालियन के ट्रेनिंग अधीक्षक रवि कपूर जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा । इसके अतिरिक्त इस अवसर पर कैडेट्स को तंबाकू का सेवन न करने की *”शपथ” भी* दिलाई गई । प्रतिभाग करने वाले कैडेट्स में एसयूओ सुमन जोशी, एसयूओ आदित्य राणा, यूओ ऋषभ सौदाई, यूओ रुद्र प्रताप सिंह, निखिल राणा, खुशी पंवार, अनमोल चौहान, अनंत चौहान, नित्या सारस्वत, नंदिनी शर्मा आदि उपस्थित रहे ।