Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर गोला ब्यूरो रिपोर्ट
गगहा की एक महिला ने नाबालिग बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गगहा क्षेत्र की एक महिला अपनी पुत्री के साथ हाटा बाजार में किराए का कमरा लेकर बच्चों की पढ़ाई के लिए घरेलू कामकाज करती थी। उसकी 17 वर्षीय बेटी की हाटा बाजार निवासी एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार की सुबह जब उसकी मां अपने पड़ोस में काम करने चली गयी तो इसी बीच किशोरी युवक के साथ कहीं चली गई। आरोप है कि नाबालिग लड़की को युवक बहला फुसलाकर कर भगा ले गया। बेटी के गायब होने पर मां ने इसकी सूचना 112 व गगहा पुलिस को दी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है।