Getting your Trinity Audio player ready...
|
गोरखपुर डी के यू गोला ब्यूरो अक्षय विश्वकर्मा की रिपोर्ट
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में पिछले पांच दिनों से कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेहद कम हो गई है। हालांकि मौत का आंकड़ा नहीं थमा है। डेढ़ महीने के बाद 24 घंटे में सबसे कम 195 मरीज मिले हैं। इसके पहले सात अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 199 थी। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में नौ संक्रमितों की मौत भी हुई है। हालांकि विभाग ने पांच मौतों की सूचना पोर्टल पर अपलोड की है। इसमें बीआरडी मेडिकल कॉलेज की केवल दो ही मौतें हैं। दो निजी अस्पताल व एक कि लखनऊ में मौत हुई है। इस तरह कुल मौतों की संख्या 12 हो गई है। इसमें छह मरीज गोरखपुर के शामिल हैं।
सीएमओ डॉ. सुधाकर पांडेय ने बताया कि जिले में अब तक 56101 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 50217 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 596 मौत हो चुकी है।
288 एक्टिव केस हैं। जबकि मृतकों में गोरखपुर के निजामपुर निवासी महिला, खुटहट खास व तारक चक निवासी व्यक्ति शामिल हैं। इनकी उम्र क्रमशः 47, 83, 60 वर्ष थी।
65 व 66 वर्षीय दो व्यक्तियों की निजि अस्पताल और 62 वर्षीय व्यक्ति की लखनऊ के अस्पताल में मौत हो गई। इसके अलावा बीआरडी में भर्ती बिहार के दो, महराजगंज के दो, देवरिया व कुशीनगर के एक-एक मरीजों ने आखिरी सांस ली।
सीएमओ ने अपील की है कि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और अपनी बारी आने पर टीका जरूर लगवाएं।