द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन

Getting your Trinity Audio player ready...

*द मदद सहयोग गाइडेंस फाउंडेशन द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन*

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

*लखनऊ*। द एमएसजी फाउंडेशन द्वारा पुराने लखनऊ स्थित कर्बला दियानत-उद-दौला
बहादर, सआदतगंज में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया इस मेडिकल कैंप में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. शाहिद रज़ा (अधीक्षक, शहरी सीएचसी चंदर नगर, लखनऊ), अतिथि सैयद अली जैदी (सहायक प्रोफेसर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती), कुमारी फरहीन अंसारी
(न्यूज़ एंकर उल्टा चश्मा यूसी), सैयद
अज़ीम अब्बास मूसव्वी मौजूद रहे।
आज के इस मेडिकल कैंप में लोगों को मुफ्त दवा दी गई साथ ही उनका चेकअप भी किया गया।इस मौक़े पर मुख्य अतिथि डॉ. शाहिद रज़ा ने कि हमें ऐसे कैंप्स की संख्या बढ़ानी चाहिए ताकि हम अपने समाज के कमजोर वर्गों तक पहुँच सकें और उन्हें सही मार्गदर्शन, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त करने में मदद मिल सके।
मुफ्त दवा के साथ फ्री चेकअप होने पर लोगों ने खुशी का इजहार किया और द एमएसजी फाउंडेशन के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना किया।
वही डॉक्टर टीम में, डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. फिरदौस, डॉ. मोहम्मद उस्मान, डॉ पार्थ गौर, डॉ. मोहम्मद अपसर, डॉ. मारिया , डॉ. आसिफ खान और डॉ, मुरसलीन मौजूद रहे।
द एमएसजी फाउंडेशन की तरफ से मोहम्मद आलम,इमरान अली, आरुषि गंगवार, आमिर रज़ा ,सैयद रहबर हुसैन ,अरहर अब्बास,और मोहम्मद सादिक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *