लखनऊ में खुला प्रदेश का पहला सूको एंड डेक्निक का भव्य एक्सपीरियंस सेंटर

Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ में खुला प्रदेश का पहला सूको एंड डेक्निक का भव्य एक्सपीरियंस सेंटर

सूको एंड डेक्निक के पहले एक्सपीरियंस सेंटर का ट्रांसपोर्ट नगर लखनऊ में उद्घाटन हुआ

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। यूपीवीसी तथा सिस्टम एल्यूमीनियम के डोर व विंडोज बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनी सूको एंड डेक्निक ने उत्तर प्रदेश में अपने पहले भव्य शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन ट्रांसपोर्ट नगर, पार्किंग नम्बर 3 के सामने ई -142, बहराइच गोल्डन ट्रांसपोर्ट में किया।
प्रनव डोर एंड विंडोज के एमडी धीरज त्रेहन ने बताया कि इस शोरूम में सभी साइज के दरवाजे तथा खिड़कियां उपलब्ध रहेंगी। सूको एंड डेक्निक दोनों ब्रांड पिछले 70 सालों से दुनिया पर राज कर रहे हैं और अब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोग अनुभव करके खिड़की दरवाजे खरीद सकेंगे। विन क्राफ्ट के संस्थापक मुकेश सिन्हा ने लखनऊ वालों से अपील करते हुए कहा कि एल्यूमीनियम के खिड़की दरवाजे देखने के लिए एक बार जरूर ट्रांसपोर्ट नगर आइए। उद्घाटन समारोह में मार्केटिंग हेड पंकज पुरी, रीजनल सेल्स मैनेजर यूपी कुमार नीतेश रंजन के साथ जाने माने आर्किटेक्ट तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *