लखनऊ इस्कॉन की भव्य रथ यात्रा में जगन्नाथ जी का रथ खींचने को उमड़ा जनसैलाब

Getting your Trinity Audio player ready...

इस्कॉन की भव्य रथ यात्रा में जगन्नाथ जी का रथ खींचने को उमड़ा जनसैलाब

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ।अपरिमेय श्याम प्रभु जी, मन्दिर अध्यक्ष, इस्कॉन, लखनऊ के दिशा निर्देशन में आयोजित श्री जगन्नाथ जी रथयात्रा महा महोत्सव का भव्य एवं दिव्य स्वरुप देखकर इस्कॉन भक्त वृंद एवं लखनऊ वासी भाव विभोर होकर “मुकुंदा रॉक बैंड” की प्रस्तुतियों पर नाचते एवं हरिनाम संकीर्तन करते हुए सम्पूर्ण यात्रा मार्ग मे आनंद की रस वर्षा मे भीगते रहे*
*मुख्य बिंदु:-*
=========
*1- श्रीमान देवकी नंदन प्रभुजी, जोनल सेकरेट्री द्वारा हरिनाम संकीर्तन एवं जगन्नाथ जी की कथा दोपहर 02:00 से 04:00 बजे के मध्य हुयी, जिसमे उन्होंने बताया कि जगन्नाथ स्वयं भगवान श्रीकृष्ण हैँ, जो अपने परिवार के साथ प्रत्येक वर्ष अवतरित होते हैं जी की कथा सुनाई तथा उन्होंने यह भी बताया कि जगन्नाथ जी की रथयात्रा देखने एवं रथ को खींचने से व्यक्ति के सभी पापों का नाश हो जाता है l*

*2- श्रीयुत बृजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य अतिथि, श्रीमान देवकी नंदन प्रभुजी, जोनल सेकरेट्री, श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी, श्रीमान प्रेम हरिनाम प्रभुजी, मन्दिर अध्यक्ष,कानपुर, इस्कॉन, श्रीमती अचिंत्यरुपिणी माता जी एवं संरक्षक मण्डल सहित 51भक्तों द्वारा महा आरती के पश्चात रथयात्रा का शुभारम्भ अपरान्ह 04:00 बजे हुआ जो जहांगीराबाद पैलेस पर सायं 08:00 बजे विश्राम लेगी*

*यात्रा का रूट:-*
===========
*रविंद्रालय, चारबाग से प्रारम्भ होकर बासमंडी चौराहा से हीवेट रोड पर चलकर दाहिने कैंट चौराहा (बर्लिंगटन) से बांये नावेल्टी सिनेमा होते हुए हलवासिया तिराहे से दाहिने हज़रतगंज चौराहा से मुड़कर हलवासिया होते हुए डीoएमo आवास के बगल जहांगीराबाद पैलेस लॉन पर विश्राम लिया*

*मुख्य आकर्षण*
===========
*1- श्रीमती अचिंत्य रुपिणी माता जी के दिशा निर्देशन मे मुकुंदा रॉक बैंड की प्रस्तुति*
*2- हाथी, ऊँट, घोड़ा एवं विशेष साज-सज्जा से बनाये गए रथो पर भगवान जगन्नाथ जी, सुभद्रा महारानी, बलदेव महाराज एवं राम दरबार से यात्रा का भव्य एवं दिव्य स्वरुप*
*3- सम्पूर्ण रथ यात्रा मार्ग में भगवान एवं भक्तों पर पुष्प वर्षा*
*4- सभी भक्तो का स्वागत चन्दन लगाकर, गुलाबजल एवं इत्र छिड़क कर किया गया*
*5- रंगोंलियों के माध्यम से सम्पूर्ण रथयात्रा मार्ग की सजावट की गयी*
*6- सांस्कृतिक कार्यक्रम (IGF) इस्कॉन गर्ल्स फोरम की नाट्य प्रस्तुति*
*7- भगवान के विभिन्न स्वरुप मे भक्तों द्वारा दर्शन जैसे नारद मुनि, हनुमान जी आदि*
*8- छप्पन भोग के अंतर्गत 256 प्रकार का भोग श्री जगन्नाथ जी को अर्पित किया गया*
*9- रथ यात्रा मार्ग में विभिन्न स्थानों पर भक्तों द्वारा भगवान की आरती एवं जलपान वितरण किया गया*
*10- स्वादिष्ट भोजन प्रसाद का भंडारा*

*भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महा महोत्सव को पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक संचालित करने मे संरक्षक मण्डल के निम्न सदस्यों का विशेष सहयोग एवं आर्थिक सहायता प्राप्त हुयी, जिनके नाम निम्नवत है:-*
*संरक्षक मण्डल:-*

*1- श्रीमान रवि मलिक (चरण सेवक श्री श्री राधा रमण बिहारी जी )*
*2- श्रीमान अमित अग्रवाल (इमेजिन ग्रुप)*
*3- श्रीमान समीर यादव (जहांगीराबाद पैलेस)*
*4- श्रीमान जय अग्रवाल (ज्ञान दूध)*
*5- श्रीमान गिरीश मलिक*
*6- श्रीमान राजेश सिंह (दयाल ग्रुप)*
*7- श्रीमान डाo दीपक अग्रवाल (ग्लोब हॉस्पिटल)*
*8- श्रीमती उर्मिला मेहरोत्रा (खत्री हाउस)*

*मन्दिर निर्माण कमेटी*

*1- श्रीमान आनंद स्वरुप अग्रवाल जी, अध्यक्ष मन्दिर निर्माण समिति*
*2- श्रीमान आलोक चंद्रा (सदस्य)*
*3- श्रीमान लाल बहादुर यादव (वॉइस चेयरमैन फेस्टिवल कमेटी)*
*4- श्रीमान श्री लाल गुप्ता (सदस्य)*

*मन्दिर सेवक*

*1-श्रीमान भोक्ता राम दास (उपाध्यक्ष)*
*2- श्रीमान मधुस्मिता दास (उपाध्यक्ष)*
*3- श्रीमान दीनदयाल कृष्ण दास (उपाध्यक्ष)*

*अंत मे मन्दिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभु जी ने उपस्थित पत्रकरों (प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) को उनके सतत सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *