Getting your Trinity Audio player ready...
|
थाना गोमतीनगर पुलिस टीम द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल विडियों में युवती के साथ मारपीट करने वाला एक वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। थाना गोमती नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 259/2024 धारा 323/354/354ख/427/452/504/506/386/120बी भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना गोमतीनगर लखनऊ में वांछित चल रहे अभियुक्त संजय प्रताप सिंह पुत्र स्व० भानु प्रताप सिंह निवासी नीलगांव थाना अटरिया जिला सीतापुर, हाल पता- ई डी 944 सेक्टर क्यू अलीगंज थाना अलीगंज जनपद लखनऊ को मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र विकास नगर मे सब्जी मंडी के पास पुलिस चौकी के पीछे से गिरफ्तार किया गया।
अपराध का संक्षिप्त विवरण बताते हुए पुलिस ने कहा कि दिनांक 13.06.2024 को आवेदिका/वादिनी द्वारा उपस्थित थाना आकर एक प्रा० पत्र हिन्दी लिखित व दस्खतीय स्वंय के बताते हुए बावत- अभियुक्त गणों द्वारा वादिनी के घर में घुसकर गला दबाकर मारना पीटना, और अभि० द्वारा फोन लगाकर स्पीकर पर डालकर अभियुक्त और अभियुक्त के पिता द्वारा गन्दी गन्दी गाली देने व जान से मारने की धमकी देने, वादिनी के मोबाइल को तोड़ना, वादिनी के कपड़े फाड़ने की कोशिश करने विषयक दाखिल किया। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 323/354/354ख/427/452/504/506
भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट बनाम बनाम-01-राजा प्रबल प्रताप सिहं पुत्र संजय प्रताप सिहं निवासी
नीलगाँव स्टेट सिधौली जिला सीतापुर, 02-संजय प्रताप सिहं, 03- राजा प्रबल प्रताप सिहं के अन्य साथीगण बतफ्तीशी उ०नि० अशोक कुमार पंजीकृत किया गया। दौराने विवेचना साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 386/120बी की बढोत्तरी की गयी।