जौनपुर में सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 09 जुलाई, 2024 (सू0वि0)- सहायक श्रमायुक्त देवव्रत ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 शासन/श्रम आयुक्त, उ0प्र0 तथा जिला प्रशासन जौनपुर द्वारा निर्धारित लक्ष्यों तथा प्रदत्त दायित्वों का निर्वहन करते हुए कैम्पों के माध्यम से विभिन्नविकास खण्डों में उत्तर प्रदेश् भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा निर्माण श्रमिकों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र निर्माण श्रमिकों योजना से लाभान्वित कराया गया। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना एवं एन0पी0एस0 ट्रेडर्स पेंशन योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा पात्र मजदूरों एवं लघु व्यापारियो को पंजीयन/नामांकन हेतु प्रेरित किया गया। जनपद जौनपुर के इच्छुक श्रमिकों को कार्य हेतु इजराईल भेजा गया।

                ई-श्रम पोर्टल पर नामांकन के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रारम्भ से मार्च 2024 तक व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कुल 2146437 श्रमिकों को उक्त योजना से आच्छादित कराया गया। प्रदेश के 75 जनपदों में जनपद जौनपुर की ई-श्रम नामांकन में द्वितीय स्थान पर है।

              प्रधानमंत्री श्रम योगी मान-धन योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि योजना के प्रारम्भ से मार्च 2024 व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कुल 11948 श्रमिकों को उक्त योजना से आच्छादित कराया गया और उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण श्रमिकों के पंजीयन में जनपद जौनपुर में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत प्रारम्भ से माह मार्च, 2024 तक कुल 173218 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया। जनपद जौनपुर में उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत प्रारम्भ से माह मार्च, 2024 तक कुल 3830 अधिष्ठानों का पंजीयन कराया गया।

                 उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित विभिन्न हितकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में श्रमिकों को 01 अप्रैल 2017 से 31 मार्च, 2024 तक लाभान्वित किया गया है जिसमें 1714 मातृत्व, शिशु एवं बालिका मदद योजना में 2,93,88,172 की धनराशि देते हुए लाभान्वित किया गया। इसीप्रकार 622 मेधावी छात्र पुरस्कार योजना के अन्तर्गत 16,92,000, कन्या विवाह अनुदान योजना में 1438 श्रमिकों को 7,89,58,000 धनराशि, 2735 श्रमिकों को शिक्षा सहायता योजना के अन्तर्गत 77,63,100 से लाभान्वित किया गया। मृत्यु एवं विकलांगता सहायता अक्षमता पेंशन योजना के अन्तर्गत 223 श्रमिकों को 4,78,00,000 धनराशि देकर लाभान्वित किया गया और 217 अन्त्येष्ठि सहायता योजना के अन्तर्गत 39,90,000 धनराशि, 23870 चिकित्सा सुविधा योजना के अन्तर्गत 7,13,20,000 धनराशि एवं 82905 आपदा राहत सहायता योजना के अन्तर्गत 8,29,05,000 धनराशि देय हुई।

                  श्रम विभाग द्वारा कामकाजी बच्चों को शिक्षा की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए बाल श्रमिक विद्या योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद जौनपुर में कुल 64 बच्चोंको रू0 6,77,200 छात्रवृत्ति का वितरण किया गया।

                  भारत सरकार एवं राज्य सरकार की अपेक्षानुसार श्रमिकों को इजराईल में कार्य हेतु भेजे जाने की प्रक्रिया में जनपद जौनपुर के दक्षता परीक्षण पास करने वाले 110 श्रमिकों का मेडिकल परीक्षण एवं पुलिस वेरीफिकेशन कराते हुए उनके चयन कराये जाने की समस्त कार्यवाही सम्पन्न करायी गयी। वर्तमान समय में जनपद जौनपुर के 26 श्रमिक इजराईल में कार्य कर कर रहे हैं। युद्ध समाप्ति के बाद शान्ति स्थापित होने पर चयनित श्रमिकों को इजराईल भेजे जाने की कार्यवाही पुनः की जायेगी।

               उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाने के उद्देश से वाराणसी में अटल आवासीय विद्यालय की स्थापना हुई जिसका उद्धघाटन 23 सितम्बर 2023 में किया गया जिसमें पात्र निर्माण श्रमिकों के पात्र बच्चों के चयन हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी जिसमें अटल आवासीय विद्यालय, करसडा, राजातालाब, वाराणसी में कक्षा-6 के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में प्रवेश हेतु कुल 67 छात्र-छात्रा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें कुल 08 छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर अध्ययनरत हैं। अटल आवासीय विद्यालय, करसडा, राजा तालाब, वाराणसी में कक्षा-6 के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कुल 82 छात्र-छात्रा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमें से कुल-16 छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा के उपरान्त मेरिट लिस्ट में चयनित हैं तथा उनके नामांकन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। अटल आवासीय विद्यालय, करसडा, राजातालाब, वाराणसी में कक्षा-9 के शैक्षणिक सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु कुल 69 छात्र-छात्रा प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हुए जिसमेंसे कुल 28 छात्र/छात्राएं प्रवेश परीक्षा के उपरान्त मेरिट लिस्ट में चयनित हैं तथा उनके नामांकन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *