एआईटीए चैंपियनशिप सीरीज-7 अंडर-16 लड़के और लड़कियां

Getting your Trinity Audio player ready...

एआईटीए चैंपियनशिप सीरीज-7 अंडर-16 लड़के और लड़कियां

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। एआईटीए सीएस-7 अंडर-16 ला मार्टिनियर के एसडीएस टेनिस अकादमी में 15 जुलाई से 19 जुलाई 2024 तक हो रहा है, टूर्नामेंट में हमारे देश के उभरते खिलाड़ी हैं जैसे सानिध्य द्विवेदी टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं, यश पाटिल दूसरी वरीयता प्राप्त हैं। इस टूर्नामेंट में वैभव सरोज को तीसरी सीड, अर्जुन शर्मा को चौथी सीड, अनिरुद्ध कुमार को 5वीं सीड, यदुराज सिंह भियानी को 6वीं सीड, रोहिन राज को 7वीं सीड और अयान यादव को 8वीं सीड मिला है।

परिणाम दिन 1

सत्यम प्रकाश (बीआर) ने सानिध्य द्विवेदी (यूपी) (सीड 1) को 1-6, 6-2, 6-4 से हराया।

आरव गुप्ता (एमएच) ने शिखर वर्मा (यूपी) को 6-3, 6-4 से हराया

यशराज (बीआर) ने हारिस खान (यूपी) को 6-3, 6-4 से हराया

रोहिन राज (सीड 7) (यूपी) ने मोहम्मद आरिज (यूपी) को 6-1, 6-1 से हराया

वैभव सरोज (सीड 3) (यूपी) ने समर्थ भटनागर (यूपी) को 6-3, 6-4 से हराया

अक्षत त्यागी (यूपी) ने आदित्य वैभव (यूपी) को 6-1, 6-1 से हराया

अगस्त्य मिश्रा (यूपी) ने प्रशांत वर्मा (यूपी) को 6-2, 6-0 से हराया

यदुराज एस. भिनाई (सीड 6) (आरजे) ने आदित्य सिंह (यूपी) को 7-5, 0-6, 6-1 से हराया

अनिरुद्ध कुमार (सीड 5) (यूपी) ने शांतनु चौहान (यूपी) को 6-1, 6-2 से हराया

कौस्तुभ सिंह (यूपी) ने अविनाश रॉय (बीआर) को 6-2, 6-0 से हराया

ध्रुव सिंह (यूपी) ने हर्ष भदौरिया (यूपी) को 6-2, 6-1 से हराया

अधिराज ब्राह्मणनाथक्र (एमएच) ने अर्जुन शर्मा (सीड 4) (यूपी) को 6-2, 6-1 से हराया

अयान यादव (सीड 8) (यूपी) ने अमोघ सिंह (यूपी) को 6-1, 6-4 से हराया

विराट सिंह (यूपी) ने अकोक डी मिश्रा (एमएच) को 7-6(4), 6-1 से हराया

फ़ैज़ अली किदवई (यूपी) ने श्रेयांश मुखर्जी (यूपी) को 6-1, 6-0 से हराया

यश पटेल (सीड 2) (यूपी) ने तान्या पडगिलवार (एमएच) को 6-3, 6-2 से हराया

आज पहला राउंड खेला गया है और प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक है क्योंकि यह देखा गया कि टूर्नामेंट के शीर्ष वरीय (सानिध्य द्विवेदी (यूपी)) को बिहार के सत्यम प्रकाश ने बर्खास्त कर दिया, यहां तक कि हमारे चौथे वरीय अर्जुन शर्मा भी महाराष्ट्र के अधिराज ब्रम्हनाथकर से हार गए। इन खिलाड़ियों की स्वस्थ प्रतिद्वंद्विता से टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *