प्रगति फाउंडेशन ने लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए किया अनूठा फैशन शो आयोजित

Getting your Trinity Audio player ready...

प्रगति फाउंडेशन ने लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए किया अनूठा फैशन शो आयोजित

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रसिद्ध समाज सेविका कौमुदी जैन के नेतृत्व में प्रगति फाउंडेशन ने लड़कियों को सशक्त, आत्मनिर्भर,और घरेलू उद्योगों के माध्यम से आय के साधन स्थापित करने के मिशन के तहत एक अनूठे फैशन शो की घोषणा करते हुए, लड़कियों की प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने के लिए
फैशन शो किए गए।इस कार्यक्रम में पेश किए जाने वाले सुंदर आधुनिक परिधान पुरानी साड़ियों से बनाए गए जिन्हें पेशेवर फैशन डिजाइनरों द्वारा प्रशिक्षित लड़कियों ने डिजाइन और सिलाई की।
रैंप वॉक में प्रतिभागियों ने अपनी साड़ियाँ दीं, वे लड़‌कियाँ जिन्होंने कपड़े बनाए, और फैशन डिजाइनर।
मुख्य अतिथिः इस कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ समाजसेविका एवं डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की धर्मपत्नी नम्रता पाठक द्वारा किया गया। कार्यक्रम
होटल नक्षत्र, गोमती नगर, लखनऊ में आयोजित किया गया।
विशेष नृत्य प्रदर्शन में
गौरी यादव
रिनिका बिष्ट ने भाग लिया। समाज सेविका
कौमुदी जैन ने उन सभी को तहे दिल से धन्यवाद दिया जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। मुख्य अतिथि नम्रता पाठक को तहेदिल से धन्यवाद देते हुए कहा कि श्रीमती पाठक ने अपनी उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इस कार्यक्रम को डिजाइन गेटवे, डिजी फुटप्रिंट, नक्षत्र, कामकाजी सोल्यूशन प्रा. लिमिटेड, द टॉप नॉट, राजा ज्वेलर्स, द अग्रवाल ज्वेलर्स, महताब चंद ज्वेलर्स, कफिको, पलावर्स ‘एन’ केक, और दक्ष प्रोडक्शन जैसे प्रतिष्ठित प्रायोजकों का समर्थन प्राप्त हुआ। समाज सेविका
कौमुदी जैन ने बताया प्रगति फाउंडेशन के माध्यम से लड़कियों को सशक्त बनाने के अपने सपने को साकार करने पर अत्यंत प्रसन्नता और संतोष व्यक्त की। वह भगवान, प्रतिष्ठित मुख्य अतिथियों, फैशन डिजाइनरों रोमा अग्रवाल, सुगंधा सेठ, और रतिका अरोड़ा, डिज़ाइन गेटवे के तरंग सिंघल, मेंटर्स शक्ति शिखर, ज़रीन, और प्रेरणा, प्रायोजकों, कुलजीत जी एंकरिंग के लिए, स्वयंसेवकों और दर्शकों को उनके अटूट समर्थन और भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम की शोभा हंस राज जी जैन, त्रिलोक चंद जी जैन, अक्षत जैन, नेहा जैन, दीप्ति जैन, विमला जैन, अनुमेहा सिंघल, रीना अग्रवाल, कुलजीत राजवंत सिंह, तान्या साहनी, अंकुश अग्रवाल, तरंग सिंघल, शानू सिंघल आदि ने बढ़ाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *