Getting your Trinity Audio player ready...
|
22 जुलाई- श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏
बिमल कथा हरि पद दायिनी ।
भगति होइ सुनि अनपायनी ।।
उमा कहिउँ सब कथा सुहाई ।
जो भुसुंडि खगपतिहि सुनाई ।।
( उत्तरकांड 51/3)
राम राम 🙏🙏
राम जी के राज्याभिषेक उपरांत वशिष्ठ जी , नारद जी राम जी के पास आते हैं तथा राम गुणगान करते वापस चले जाते हैं । शिव जी पार्वती से कहते हैं कि मैंने आपको वह सुंदर कथा सुनाई जिसे काकभुसुंडि ने गरूड़ जी को सुनाई थी तथा जो कथा भगवान के परमपद को देने वाली है । इस कथा को सुनने से अविचल भक्ति की प्राप्त होती है ।
राम कथा हमें राम पद के समीप ले जाती है तथा हमें अविचल भक्ति प्रदान करती है । हमारी भक्ति यदि अविचल हो जाएँ तो हमारा चित्त शांत व स्थिर हो जाएगा तथा हमें सत चित आनंद की अनुभूति होने लगेगी। अस्तु! जय जय राम कथा , सुनें सदा रघुनाथ कथा 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ