अमर शहीद महान बलिदानी चन्द्रशेखर आज़ाद के नाम पर आलमनगर रेलवे स्टेशन को रखने हेतु रेल मंत्री से की मांग

Getting your Trinity Audio player ready...

अमर शहीद महान बलिदानी चन्द्रशेखर आज़ाद के नाम पर आलमनगर रेलवे स्टेशन को रखने हेतु रेल मंत्री से की मांग

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर आज काकोरी कांड स्मारक स्थिति प्रतिमा पर भारतीय विकास समिति के अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता एवं भारतीय विकास समिति अध्यक्ष रामगोपाल सिंह ने रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर लखनऊ के आलमनगर रेलवे स्टेशन का नाम पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद पर रखने हेतु मांग करते हुए कहा है कि लखनऊ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक महत्वपूर्ण केंद्र रहा है और इस शहर ने कई महान क्रांतिकारियों की गतिविधियों का साक्षी बना है। विशेष रूप से पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद का नाम स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। उनकी वीरता, निडरता और बलिदान ने उन्हें स्वतंत्रता संग्राम का एक प्रमुख नायक बना दिया है। पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई 1906 को लखनऊ के पड़ोसी जिले उन्नाव में हुआ था। उन्होंने युवा अवस्था में ही स्वतंत्रता संग्राम में सक्रिय रूप से भाग लिया।
9 अगस्त 1925 की रात पण्डित चंद्रशेखर आज़ाद, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, रोशन सिंह, राजेन्द्र लाहिड़ी जैसे प्रमुख क्रांतिकारियों ने अंग्रेजी हुकूमत पर कड़ी चोट की। लखनऊ से कुछ दूरी पर आलमनगर और काकोरी स्टेशन के बीच ट्रेन में ले जाए जा रहे सरकारी खजानें को लूट कर देश की आज़ादी के क्रान्ति के लिए अंजाम दिया। जो इतिहास के पन्नों में लखनऊ का काकोरी कांड दर्ज हुआ। लखनऊ का क्रांतिकारी योगदान स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण रहा है और यह शहर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में एक प्रमुख केंद्र के रूप में उभरा था। स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्नों पर लखनऊ काकोरी कांड क्रांति का प्रतीक रहा। इस संदर्भ में मैं आपका ध्यान आकर्षित करते हुए अनुरोध करता हूँ कि लखनऊ राजधानी के आलमनगर रेलवे का नाम पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद के नाम पर रखा जाए। यह कदम उनके अद्वितीय योगदान के सम्मान के साथ-साथ देशवासियों को उनके बलिदान और देशभक्ति की प्रेरणा देने में साक्षी बने।
आलमनगर रेलवे का नाम पण्डित चन्द्रशेखर आज़ाद के नाम पर रखने से हम उनके प्रति अपनी कृतज्ञता और सम्मान व्यक्त कर सकेंगे और उनके योगदान को सदैव स्मरण रख सकेंगे। यह कदम हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के प्रति आदर और श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम होगा। आशा है कि आप इस प्रस्ताव पर विचार कर अतिशीघ्र कार्यवाही करने की कृप्या करें। मैं आपका हृदय से आभारी रहूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *