Getting your Trinity Audio player ready...
|
लखनऊ विश्वविद्यालय के जैव रसायन विभाग में तीन दिवसीय कार्यशाला सफलतापूर्वक संपन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। जैव रसायन विभाग के बायोइन्फार्मेटिक्स सेंटर में तीन दिवसीय कार्यशाला “कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी: टूल्स एंड टेक्नीक” शीर्षक पर सफलता पूर्वक संपन्न हुई l २९ जुलाई को आयोजन का शुभारम्भ प्रो. मनुका खन्ना, प्रतिकुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा किया गया l तथा उस दिन मुख्य वक्ता डॉ मो. इमरान सिद्दीकी, चीफ साइंटिस्ट, सीएसआईआर-केंद्रीय औषधि अनुसंधान संस्थान ड्रग डिजाइनिंग के विभिन्न बायोइन्फार्मेटिक्स पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किये l कार्यशाला के अध्यक्ष प्रो सुधीर मेहरोत्रा द्वारा स्वागत ज्ञापन किया गयाl देशबंधु कॉलेज, दिल्ली विश्वद्यालय के प्रो इन्द्रकांत सिंह ने ड्रग डेवलपमेंट के आधुनिक तारीकों पर चर्चा किया l इसके अतिरिक्त अन्य वक्ताओं डॉ वेद प्रकाश पाण्डेय, डॉ. प्रशांत कुमार सिंह, डॉ ओमप्रकाश द्वारा १४ व्याख्यानों एवं प्रयोगात्मक सत्र की सहायता से मॉलिक्यूलर बायोलॉजी से लेकर बायोइन्फार्मेटिक्स द्वारा ड्रग डिजाइनिंग के बुनियादी और अत्याधुनिक दृष्टिकोणों पर विस्तृत चर्चा की गयी l कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ वेद प्रकाश पाण्डेय ने यह बताया की इस कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों जैसे इलाहाबाद केन्द्रीय विश्वविद्यालय, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय, इत्यादि एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के विज्ञानं संकाय के विभागों से कुल २५ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l ३१ जुलाई कार्यशाला के समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि प्रो यू. एन. द्विवेदी, पूर्व कुलपति एवं पूर्व प्रतिकुलपति ने कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी के विभिन्न अनुप्रयोगों पर प्रतिभागियों को संबोधित किये l अंत में डॉ प्रशांत कुमार सिंह द्वारा धन्यबाद ज्ञापित किया गया l