Getting your Trinity Audio player ready...
|
रक्षा संपदा निदेशालय, मध्य कमान, निदेशालय के सभागार में कमांड स्तरीय जे.सी.एम. मीटिंग का आयोजन दिनांक 07-08-2024 को प्रातः 10:30 बजे से होगा
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। रक्षा संपदा निदेशालय, मध्य कमान, लखनंऊ द्वारा मध्य कमान के क्षेत्रान्तर्गत उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखण्ड एवं उत्तराखण्ड राज्य स्थित 24 छावनी परिषदों के कर्मचारियों की समस्याओं एवं लम्बित मुद्दों आदि के संबंध में निदेशालय के सभागार में कमांड स्तरीय जे.सी.एम. मीटिंग का आयोजन दिनांक 07-08-2024 को प्रातः 10:30 बजे किया जा रहा है। उक्त आयोजन में मध्य कमान के 24 छावनी परिषदों के कर्मचारी यूनियन के लगभग 100 प्रतिनिधि एवं सभी छावनी परिषदों के वरिष्ठ कर्मी भाग लेंगे। पिछली बार उक्त मीटिंग इस निदेशालय में वर्ष 2012 में आयोजित की गयी थी। इस जे.सी.एम. मीटिंग में छावनी परिषदों के कर्मचारियों के लम्बित मांगों पर विचारोपरांत कमान स्तर पर ही निष्पादन की प्रकिया आरम्भ की जाएगी।