Getting your Trinity Audio player ready...
|
शिक्षित करने का कार्य अंतिम समय तक जारी रखना चाहिए
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। श्री जय नारायण मिश्र महाविद्यालय में कॉमर्स फैकल्टी के दो वरिष्ठ शिक्षकों को सेवानिवृति के अवसर पर अप्लाइड इकोनॉमिक्स विभाग एवं वाणिज्य संकाय द्वारा भावभीनी विदाई दी गई।
इस अवसर पर आयोजित सम्मान एवं विदाई समारोह में प्रो0 नागेश्वर पाण्डेय एवं प्रो0 अरुण कुमार मिश्रा को प्राचार्य, प्रो विनोद चंद्रा एवं उपप्राचार्य तथा वाणिज्य संकाय प्रभारी, प्रो के के शुक्ला ने दुशाला, स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर प्रो विनोद चंद्रा ने दोनों शिक्षकों के साथ बीते हुए अपने पुराने दिनों की चर्चा की तथा दोनों को एक लोकप्रिय, छात्र प्रिय तथा अनुशासित शिक्षक बताते हुए अपना सम्मान व्यक्त किया। प्रो के के शुक्ला ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि, जिस दिन हम नौकरी ज्वाइन करते हैं, उसी दिन हमारी रिटायरमेंट की तारीख की औपचारिक रूप से रजिस्टर में लिख दी जाती है। किंतु इन दोनों के बीच के लम्हो मे एक शिक्षक को समाज सेवा एवं राष्ट्र निर्माण का जो अवसर मिलता है, उस पर हम सभी शिक्षकों को एक अलग आनंद और गर्व की अनुभूति होती है।
कार्यक्रम में बोलते हुए व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग के पूर्व शिक्षक एवं पूर्व प्राचार्य प्रो नागेश्वर पांडेय ने समारोह के आयोजन के लिए सभी के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, शिक्षक को हमेशा पढ़ते रहना चाहिए। यही उसकी मूल पूंजी है जो वह छात्रों को देता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के अवसर पर सरकार द्वारा जो पेंशन हमें मिलती है वह भी एक तरह से तनख्वाह होती है। हम सभी को उसे पेंशन के प्रति अपना कर्तव्य मानते हुए समाज को शिक्षित करने का कार्य अंतिम समय तक जारी रखना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन, महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष, प्रो बलवंत सिंह ने किया।
व्यावहारिक अर्थशास्त्र विभाग प्रभारी, प्रो आशुतोष द्विवेदी ने दोनों शिक्षकों के साथ बीते हुए समय के संस्मरण सुनाते हुए कहा कि, एक शिक्षक को विनम्रता की प्रतिमूर्ति होना चाहिए, मैंने ऐसा प्रो नागेश्वर पांडेय के व्यवहार से सीखा है। उन्होंने कहा कि, प्रो पांडेय और प्रो अरुण मिश्रा सदैव अपने शिक्षक साथियों का मनोबल बढ़ाते रहते थे।
डॉ विजय प्रकाश मिश्रा ने समारोह के समापन पर सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर वाणिज्य संकाय के शिक्षक, प्रो एसके चौहान, डॉ प्रशांत पांडेय, डॉ विजय प्रकाश मिश्रा, डा शिरीष टंडन, डा संग्राम सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ उदिता दीक्षित, डॉ अनामिका सक्सेना, डॉ विजय राज श्रीवास्तव,
डॉ विवेक कुमार तिवारी सहित अनेक शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।