मां ने मासूम को चाकू से मार कर उतारा मौत के घाट, खुद और पिता भी चाकू से बार कर हुए घायल

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर ब्यूरो प्रमुख
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

मां ने मासूम को चाकू से मार कर उतारा मौत के घाट, खुद और पिता भी चाकू से बार कर हुए घायल

1-मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए माता-पिता को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में कराया भर्ती

जौनपुर 12,अगस्त जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां कलयुगी मां ने अपने मासूम बेटे को चाकू से मारकर मौत के घाट पर उतार दिया और खुद और अपने पति को भी चाकू से मारकर घायल कर दिया है। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में रविवार देर रात मां वंदना गौतम ने अपने पति प्रद्युमन गौतम से किसी बात को लेकर विवाद हुआ ।इससे नाराज वंदना ने अपने दो वर्षीय बेटे को चाकू से मार कर हत्या कर दी, हत्या के बाद पिता और मां ने भी अपने आप को चाकू से घायल कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बच्चे के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि मां और पिता को इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। मां द्वारा जघन्य घटना क्यों की गई अब इसके कारण के बारे में कुछ स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है।
वही इस मामले में देर रात जानकारी देते हुए
मडियाहू के क्षेत्राधिकारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र के जेठपुरा गांव में मां ने अपने ही दो वर्षीय बेटे की गला रेतकर हत्या कर दी और पिता और मां ने अपने आप को घायल कर लिया। ग्राम प्रधान रजनीश सिंह की सूचना पर पहुंची पुलिस ने देख की बच्चे की गला देखकर हत्या हुई है और वह खून से लथपथ पड़ा है। शव कब्जे में लेकर पीएम भेज। मां और पिता को इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर पर भर्ती कराया है जहां गंभीर हालत में उनका इलाज चल रहा है। अन्य विधि कार्रवाई की जा रही है।

मृतक पुल्लु गौतम की दादी इसराजी देवी ने बताया कि खाना बनाने को लेकर हमारी बहु वंदना गौतम हमेशा विवाद करती थी। कल दिन में भी खाना बनाने व बर्तन धोने को लेकर विवाद किया था। दिन में विवाद हुआ और दोपहर में हमने अपने पोते को स्नान कराकर कपड़ा पहनाने के लिए अपने बहु को दिए और हम बाहर सोने के लिए चलें गए। दिन में 3 बजे हम उठे देखा तो हमारा पोता व बहु सोए थे। तो हम कान की दवा लेने के लिए बाजार चलें गए। शाम को लौटे पोते को नही देखा अंदर जाकर देखा तो अपने माँ के पास सोया था। जब मृतक के पिता आकर हमसे पूछे कि बच्चा कहा है तो हम कहे जाकर देखो अंदर सोया है।बहु ने गला काटने के बाद चद्दर उसके ऊपर डाल दिया। पिता ने जाकर देखा तो वो दो वर्षीय बालक खून से लथपथ था।पिता देख कर बाहर गिर कर कहने लगा कि उसकी गला काटकर उसकी मां उसे मार डाली है। तब हमने जाकर देखा तो पोता खून से लथपथ था व बहु के गले पर भी चाकू के निशान थे। दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर पोते की मौत हो गयी। वहीं बहु का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मृतक की दादी ने कहा कि प्रतिदिन खाना बनाने व बर्तन धोने ,छोटी छोटी बातों को लेकर झगड़ा करती थी। और भद्दी भद्दी गालियां देती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *