Getting your Trinity Audio player ready...
|
खेलो से आपसी प्रेम और अनुशासन की मिलती है सीख :बब्बू
पूर्व विधायक ने टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन किया
हरदोई(अंबरीष कुमार सक्सेना)
शाहाबाद नगर के मो0 ताजपुरा के खेल मैदान में आयोजित टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घघाटन रविवार को पूर्व विधायक आसिफ खा बब्बू ने फीता काट कर किया।उद्घघाटन के मौके पर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए पूर्व विधायक बब्बू ने कहा कि खेलो से आपसी प्रेम और अनुशासन की सीख मिलती है।खेल हमारे जीवन का अनमोल हिस्सा है।खिलाड़ी जब किसी खेल प्रतियोगिता में भाग लेता है तो उसका लक्ष्य केवल जीत प्राप्त करने के साथ-साथ खेल भावना,प्रतिस्पर्धा,आपसी प्रेम व भाईचारा बनाये रखना भी होता है।हार-जीत का ख्याल किये बगैर खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलना चाहिये।उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे आने का बेहतर अवसर मिलना चाहिए और ये खिलाड़ी भी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।यदि खिलाड़ी स्वस्थ मन एवं स्वस्थ शरीर से मैदान में उतरेगा तो उसकी सोच भी स्वस्थ रहेगी और वह खेल प्रतियोगिता में भी अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया वे अपने खेलों का निरतर अभ्यास करते रहें और नशे आदि व्यसनों से दूर रहे ताकि शरीर रोग मुक्त रह सकें।मैच के शुभारंभ पर कमेटी सदस्य इबरत अली,सारांश अग्निहोत्री,अनुज गुप्ता,दिलदार अंसारी,सुल्तान खा ने पूर्व विधायक बब्बू का माला पहनाकर,गुलदस्ता देकर स्वागत किया।प्रथम मैच शाहाबाद स्ट्राइकर और एमटी 11 के मध्य खेला गया जिसमें एमटी 11 टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10ओवरों में अपनी टीम के लिए 76रनों का स्कोर खड़ा किया।एक इनिंग के बाद तेज बारिश होने से मैच में अवरोध होने के कारण इस बाकी मैच को अगले दिन के लिए टाल दिया गया।इस मौके पर सभासद शुएब खा,साजिद,पूर्व सभासद तारिक खा,फहीम,उमेश गुप्ता,हनीफ,तस्लीम आदि मौजूद रहे।