Getting your Trinity Audio player ready...
|
आठ वर्ष से लगातार आयोजित कर रही राष्ट्रीय युवा वाहिनी राज्य स्तरीय नृत्य व गायन प्रतियोगिता
ब्यूरो चीफ आर एल पांडेय
लखनऊ। राष्ट्रीय युवा वाहिनी उत्तराखंड द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय नृत्य व गायन प्रतियोगिता कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री उत्तराखंड के प्रतिनिधि दीपक चंद रजवार ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्लोरियस एकेडमी के प्रबंधक रविंद्र पांडे ने की मुख्य अतिथि दीपक चंद रजवार ने राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जनहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना की भविष्य में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा 5 वर्ष से 10 वर्ष नृत्य प्रतियोगिता में भार्गवी प्रिंसी और जीविका क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे । 5 से 10 वर्ष गायन प्रतियोगिता में अवनी जोशी दिया पांडे और हिताशी जोशी क्रमशः प्रथम दुतीय व तृतीय स्थान पर रहे। 11 से16 वर्ष नृत्य प्रतियोगिता में हिमांशी रावत पलक कापड़ी और अल्का प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर रहे 11 से 16 वर्ष गायन प्रतियोगिता में बॉलीवुड सिंगिंग में सहज सिंह प्रतीक जोशी और शौर्य जोशी प्रथम द्वितीय तृतीय रहे 11 से 16 वर्ष गायन प्रतियोगिता शास्त्री संगीत में लक्षिका जोशी तन्मय गेहतोड़ी और पंखुड़ी चौधरी प्रथम दुतीय तृतीय स्थान पर रहे। ओपन वर्ग के गायन प्रतियोगिता में नमन वर्मा दिनेश हेनरी प्रथम द्वितीय और पूजा उप्रेती व अभिषेक रस्तोगी संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।