Getting your Trinity Audio player ready...
|
सेठ एम.आर. जयपुरिया गोयल कैंपस में “अलंकरण समारोह” सम्पन्न
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। सेठ एम.आर. जयपुरिया गोयल कैंपस ने अपना वार्षिक अलंकरण समारोह मनाया, जिसमें शैक्षणिक वर्ष २०२४- २५ के लिए नए छात्र नेताओं की आधिकारिक नियुक्ति की गई। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर डीडीयू के अंग्रेजी विभाग के पूर्व प्रमुख, एचआरडीसी-यूजीसी के पूर्व निदेशक और त्रिपुरा विश्वविद्यालय में कार्यकारी परिषद के सदस्य प्रोफेसर श्री विनोद सोलंकी को आमंत्रित किया गया। गोयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन श्री महेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्या डॉ. श्रीमती रीना पाठक जी ने सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया।
प्रो. सोलंकी ने नवनियुक्त परिषद सदस्यों को प्रेरणादायक शब्दों से संबोधित करते हुए नेतृत्व और व्यक्तिगत विकास का महत्व बताया। जबकि श्री अग्रवाल ने समर्पण और टीम वर्क के मूल्यों की सराहना की।
समारोह में स्कूल के संगीत शिक्षक ने विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा मीशा पांडे द्वारा लिखित एक गीत गाया,उनकी इस प्रस्तुति ने इस अवसर को यादगार बना दिया।
समारोह में प्रमुख छात्र पदों की घोषणा भी की गई। अखिल ओझा (सीनियर विंग) और अयांश शुक्ला (जूनियर विंग) को हेड बॉय नियुक्त किया गया और अदिति सिंह (सीनियर विंग) और दक्षा श्रीवास्तव (जूनियर विंग) को हेड गर्ल नामित किया गया। अन्य छात्र नेताओं में स्कूल प्रीफेक्ट्स, स्पोर्ट्स कैप्टन (बालक और बालिका), और हाउस कैप्टन और उनके वाइस कैप्टन शामिल हैं। नई भूमिकाओं में अनुशासन प्रभारी, सांस्कृतिक सचिव, सहकर्मी शिक्षक, सतत राजदूत, यातायात प्रभारी, कल्याण प्रभारी और स्कूल संपादकीय बोर्ड के सदस्य जैसे पद भी शामिल किए गए।
इस समारोह को देखने के लिए छात्रों के माता-पिता और शिक्षक भी उपस्थित थे। अलंकरण समारोह न केवल इन युवा नेताओं के लिए एक नए अध्याय की शुरुआत का प्रतीक है, बल्कि नेतृत्व और जिम्मेदारी को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय की प्रतिबद्धता को भी मजबूत करता है।
कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रधानाचार्या डॉ. रीना पाठक ने स्वरचित कविता पढ़ी,जिसमें उन्होंने प्रत्येक परिषद सदस्य के गुणों का बखान किया।इसके साथ ही उन्होंने सभी मेहमानों, माता-पिता और कर्मचारियों को उनके सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।