Getting your Trinity Audio player ready...
|
वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी
अंधेरी (वेस्ट), मुम्बई स्थित इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के थियेटर में में पिछले दिनों आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान निर्देशक एम आर खान के निर्देशन में बनने वाली, निर्माता एम के राजपूत की वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ व निर्माता दिनेश के. ढाबी की वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी किया गया। दोनों सीरीज के प्रोमो भी स्क्रीन पर दिखाए गए जहां सभी ने प्रोमो और इसके कॉन्सेप्ट को पसन्द किया। मुम्बई के पूर्व एसीपी संजय पाटिल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। चीफ गेस्ट पूर्व एसीपी संजय पाटिल ने दोनों सीरीज के लिए निर्माताओं व निर्देशक को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और कहा कि देश की सुरक्षा सबसे जरूरी है। यह देश है तो हम हैं, इसलिए देश सर्वोपरि है। एमके फिल्म्स टेलीविजन प्रोडक्शन्स द्वारा प्रस्तुत इस वेब सीरीज के प्रोड्यूसर एम के राजपूत और एमआर खान हैं। सह निर्माता के के शर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर रिहाना खान, डीओपी कुंदन, लेखक मोती सुल्तानपुरी और विंध्या शुक्ला हैं। भारत की एकता और अखंडता को परिभाषित करती इस वेब सीरीज में मिस रिज्जु, मुस्कान, सुनील, प्रिया ठाकुर, कल्याणी, इशिता चक्रवर्ती सहित कई कलाकार नजर आएंगे। पोस्टर अनावरण के अवसर पर वंदे मातरम गीत भी दिखाया गया जिसे साजन सरहदी ने कम्पोज़ किया है और स्वर दिया है। इस गीत में फीमेल आवाज़ इशिता चक्रवर्ती की है। सच्ची घटना से प्रेरित महिला सशक्तिकरण की आवाज बुलंद करती वेब सीरीज ‘सुन’ के निर्माता दिनेश कुमार प्रभात, लेखक बाबा खान व मो. राशिद खान और डीओपी कुंदन हैं।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय