Getting your Trinity Audio player ready...
|
*कृषि उद्ययमिता को बढ़ावा दे रही सरकार*
*एग्रीजंक्शन लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित*
जौनपुर 27 अगस्त, 2024 (सू०वि०)- ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केन्द्र (आरसेटी) सिद्दीकपुर में मंगलवार को प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलंबन योजना (एग्रीजंक्शन) के चयनित 58 लाभार्थियों को 13 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद प्रमाणपत्र वितरित किया गया।
उप कृषि निदेशक हिमांशु पांडेय ने प्रशिक्षित लाभार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित करके बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार बेरोजगार कृषि स्नातकों को स्वावलंबी बनाने के लिए एग्रीजंक्शन योजना चला रही है जिससे एक ही क्षत के नीचे किसानों को सभी कृषि निवेश उपलब्ध होने के साथ साथ उचित परामर्श भी मिलेगा जिससे किसानों की आमदनी बढ़ने के साथ कृषि स्नातकों को रोजगार भी मिलेगा।
अग्रणी जिला प्रबन्धक कार्यालय के गौरव कुमार ने लाभार्थियों को योजनान्तर्गत प्राप्त होने वाले ऋण के विषय मे विस्तार से जानकारी दिया।
वित्तीय सलाहकार कमलेश यादव ने लाभार्थियों को वेहतर उद्यम चलाने के टिप्स दिया। संचालन उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चंद्र यादव ने किया। अन्त में आभार ज्ञापन संस्थान के निदेशक उपेन्द्र कुमार द्वारा किया गया।
इस मौके पर वरिष्ठ संकाय अभिषेक दूबे, संकाय श्रवण मौर्य, जगदीश गौड़ सहित प्रशिक्षित 58 लाभार्थी मौजूद रहे।