Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 27 अगस्त, 2024 (सू0वि0)- जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में सीएम डैशबोर्ड से सम्बन्धित प्रपत्रों व निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में संपन्न हुई।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांगजन कल्याण विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों की समीक्षा करते हुए संचालित योजनाओं की प्रगति एवं सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर उनकी रैंकिंग की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि नियमित फीडिंग कराई जाए, जो लक्ष्य है उसको ससमय पूर्ण कराया जाए।
मुख्य विकास अधिकारी ने पीएम सूर्यघर योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिये और कहा कि प्रत्येक सोमवार को प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
एक्सईन विद्युत ने अवगत कराया कि इस महीने कुल 250 ट्रांसफार्मर खराब हुए है और सभी बदल दिये गये है इसके सम्बन्ध में कोई पेन्डेन्सी नही है। मुख्य विकास अधिकारी ने एक्सईन विद्युत को निर्देश दिया कि विद्युत बिल सुधार से सम्बन्धित जो आवेदन लम्बित दिख रहे है उनका शत प्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था वेलस्पन के द्वारा हर घर जल योजना के तहत कनेक्शन देने के कार्य में धीमी प्रगति पाये जाने पर एक्सईन जल निगम को स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर , डीसी एनआरएलएम ओपी यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डा0 अरुण कुमार यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे।