श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई

Getting your Trinity Audio player ready...

10 सितम्बर – श्रीरामचरितमानस की भाव सहित चौपाई
नमो राघवाय 🙏

स्वपच सबर खस जमन जड़
पावँर कोल किरात ।
रामु क़हत पावन परम होत
भुवन बिख्यात ।।
( अयोध्याकाण्ड , दो. 194)
राम राम 🙏🙏
राम जी से मिलने भरत जी चित्रकूट जा रहें हैं । गंगा तट पहुँचने पर जैसे ही वशिष्ठ जी ने निषादराज का परिचय राम सखा के रूप में भरत जी को दिया है , भरत जी ने उसे गले लगा लिया है । तुलसी बाबा कहते हैं कि मूरख , शबर , सबर , यवन , कोल और किरात भी राम नाम लेकर परम पवित्र तथा तीनों लोकों में विख्यात हो जाते हैं ।
जिसने भी राम नाम लिया अथवा राम नाम अपनाया, वह सब कुछ पाया । वह पवित्र और विख्यात हो जाता है चाहे वह कोल हो , किरात हो , यवन हो या चाण्डाल हो । अपनी चिंता है तो आप भी राम नाम में गति कर अपने को पावन और प्रसिद्ध कर सकते हैं । अतएव! राम राम जय राम नाम 🚩🚩🚩
संकलन तरूण जी लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *