पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा बारावफात एवं विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश

Getting your Trinity Audio player ready...

पुलिस महानिदेशक उ०प्र० द्वारा बारावफात एवं विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में दिये गये दिशा-निर्देश

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। प्रशान्त कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा समस्त जोनल अपर पुलिस महानिदेशक / पुलिस आयुक्त, परिक्षेत्रीय, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक जनपद प्रभारी उ०प्र० को आगामी त्यौहार बारावफात एवं विश्वकर्मा जयन्ती आदि के अवसर पर सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्यतः निम्न बिन्दुओं पर कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिये गये :-

• विगत वर्षों में जिन-जिन स्थानों पर किसी प्रकार का विवाद परिलक्षित हुआ हो, वहाँ पुलिस एवं राजस्व विभाग के राजपत्रित अधिकारियों द्वारा स्थिति का अध्ययन कर विवाद को सुलझाने एवं संवेदनशीलता को दूर करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

• प्रत्येक थाने पर उपलब्ध त्यौहार रजिस्टर तथा रजिस्टर नं0-8 में उपलब्ध प्रविष्टियों का अध्ययन कर लिया जाय तथा जुलूस आदि के नये रास्ते, नई परम्परा की अनुमति कदापि न दी जाय। असामाजिक / अवांछनीय तत्वों की सूची को अद्यावधिक करते हुए आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

• जुलूस व अन्य आयोजन/कार्यक्रमो को सूचीबद्ध कर कार्यक्रम के आयोजकों/प्रबन्धकों के साथ गोष्ठी कर ली जाये तथा पीस कमेटी की मीटिंग कराते हुए सभी सामाजिक एवं धर्मगुरुओं आदि से संवाद कर व्यवस्था बनाये रखने हेतु सहयोग लिया जाये।

• समस्त जनपदों में प्रातःकाल गश्त/चेकिंग हेतु पोस्टर पार्टी नियमित रूप से रवाना की जाये तथा प्रातःकालीन गश्त / चेकिंग पार्टी द्वारा सघन रूप से चेकिंग करायी जाये। शोभायात्रा / जुलूस के दौरान समुचित वीडियोग्राफी करायी जाये, सीसीटीवी कैमरो को सक्रिय करा लिया जाये तथा आवश्यकतानुसार ड्रोन कैमरो से निगरानी रखी जाये।

• जुलूसों में सुरक्षा के लिये योजनाबद्ध रूप से पुलिस प्रबन्ध किया जाये। जुलूस में बाक्स फार्मेट में चारो तरफ आगे पीछे व दोनो तरफ पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाय। जुलूस के आगे-पीछे राजपत्रित अधिकारियों की ड्यूटी अवश्य लगायी जाये।

• थानाध्यक्षों / क्षेत्राधिकारियों द्वारा प्रत्येक छोटी से छोटी घटना को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर विवाद को हल करने हेतु कड़े एवं प्रभावी उपाय सुनिश्चित किया जाये।

• त्यौहारों पर सार्वजनिक स्थल यथा बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और संवेदनशील स्थानों आदि पर प्रभावी चेकिंग कराई जाये।

• बैरियर एवं पुलिस चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कराई जाये तथा यातायात व्यवस्था कदापि बाधित न हो इसका ध्यान रखा जाये।

• असामाजिक तत्वों एवं अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उन पर सतर्क दृष्टि रखी जाये तथा आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

• सार्वजनिक भीड़-भाड़ वाले स्थानों, कार्यक्रमों/जुलूसों में पुरूष एवं महिला पुलिस कर्मियों की सादी वर्दी में डियूटी लगायी जाये तथा उन्हें विधिवत ब्रीफ कर दिया जाये

• स्थानीय अभिसूचना इकाई के अधिकारियों/कर्मचारियों को सतर्क कर दिया जाये एवं अभिसूचना इकाईयों के माध्यम से प्राप्त होने वाली लाभप्रद सूचनाओं के आधार पर समय रहते प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

• जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों व अन्य स्थानों पर मोबाइल / फुट पेट्रोलिंग नियमित रूप से करायी जाये।

• विसर्जन शोभायात्राओं / जुलूसों में सुरक्षा के लिये योजनाबद्ध रूप से पर्याप्त पुलिस प्रबन्ध किया जाये।

• संवेदनशील स्थानों / चौराहों का चयन कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की सक्रियता पूर्व से सुनिश्चित कर ली जाये तथा क्यू०आर०टी० टीमों को तैयारी हालत में रखा जाये।

• सोशल मीडिया की राउण्ड द क्लॉक मॉनिटरिंग की जाये। सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों जैसे-फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर एवं व्हाट्सएप आदि पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भ्रामक / आपत्तिजनक पोस्ट प्रसारित होने पर तत्काल संज्ञान लेकर सम्बन्धित के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए प्रभावी खण्डन किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *