मैराथन विजयपार्क कस्तूबरा रोड से प्रारम्भ होकर करियप्पा चौराहे होते हुए कस्तूरबा पार्क पर आकर सम्पन्न हुई

Getting your Trinity Audio player ready...

मैराथन विजयपार्क कस्तूबरा रोड से प्रारम्भ होकर करियप्पा चौराहे होते हुए कस्तूरबा पार्क पर आकर सम्पन्न हुई

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में प्रातः 8:45 पर मेजर जनरल सलिल सेठ, जीओसी मुख्यालय मध्य यूपी सब एरिया ने पैलगआफ कर मिनी मैराथन का शुम्भारम्भ किया। साथ ही दोपहर 1:30 पर प्रधान निदेशक, रक्षा सम्पदा, मध्य कमान श्रीमती भावना सिंह द्वारा प्लास्टिक बैक एव ई-वेस्ट बैंक का उद्घाटन किया गया। इन दोनों कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद श्री अभिषेक राठौर द्वारा किया गया। श्री अभिषेक राठौर ने बताया कि मैराथन विजयपार्क कस्तूबरा रोड से प्रारम्भ होकर करियप्पा चौराहे होत हुए कस्तूरबा पार्क पर आकर सम्पन हुई। इस मैराथन का उद्देश्य स्वभाव स्वच्छता एवं सस्कार स्वच्छता के तहत जन जन के स्वभाव और संस्कार में स्वच्छता की भावना जाग्रत करना है। मैराथन में लगभग 400 से अधिक लोगो ने भाग लिया जिसमें सीनियर सिटीजन भी शामिल थे। छावनी की इस अवसर पर छावनी परिषद लखनऊ के मुख्य अधिशासी अधिकारी, श्री अभिषेक रोठौर, उप मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री आर.पी. सिंह, छावीन परिषद, सदर व्यापर मंडल के अध्यक्ष श्री सतवरी सिह राजू पूव उपाध्यक्ष एवं सभासद श्री रतन सिंघानियां, श्रीमती अंजुम आरा, श्रीमती रूपा देवी तथा पूर्व सभासद श्रीमती स्वाती यादव, श्री अमित कुमार शुक्ला, श्री संजय वैश्य, श्रीमती रीना सिधानिया, श्री सुनील वैश्य, सदर व्यापार मंडल महामन्त्री छावनी परिषद के कर्मचारी एवं शिक्षकगण तथा छात्र एवं छात्राऐं उपस्थित रहें। Saviour Envirotech द्वारा लास्टिक बैंक एवं ई-वेस्ट बैक का संचालन किया जा रहा है जिसकी जानकारी छावनी परिषद के वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही साथ स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत फिनिश सोसाइटी एनजीओ द्वारा केन्द्रीय प्रयोजित स्कीम को भी छावनी परिशद के सफाई कर्मचारी एवं छावनी की जनता को जागरूक किया गया। मैराथन में श्री के.डी. मिश्रा योग गुरू भी उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *