Getting your Trinity Audio player ready...
|
जौनपुर 03 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 02 अक्टूबर 2024 से 16 अक्टूबर 2024 के मध्य सड़क सुरक्षा पखवाड़ा आयोजित किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त के अनुपालन में 03 अक्टूबर 2024 को सड़क सुरक्षा पखवाड़ के द्वितीय दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न चौराहों पर व्यवसायिक वाहनों/ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप/वैक लाइट/फॉग लाइट के मानक के अनुरूप लगे होने की जॉच की गयी और जिन वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगे पाये गये उनका चालान करते हुए रिफ्लेक्टिव टेप लगाया गया।
उक्त अवसर पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) सत्येन्द्र कुमार सिंह, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, टी0आई0 जी0डी0 शुक्ला के साथ यातायात एवं परिवहन विभाग के सिपाही उपस्थित रहे।