जौनपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा सुश्री नम्रता यादव को जनपद में बालिकाओं को खेल में प्रेरणा देने के लिए 51000 रू0 का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिलाधिकारी द्वारा सुश्री नम्रता यादव को जनपद में बालिकाओं को खेल में प्रेरणा देने के लिए 51000 रू0 का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया

जौनपुर 03 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)- शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के दिशा-निर्देशानुसार मिशन शक्ति फेज-5 का शुभारम्भ जनपद जौनपुर में किया गया। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जू-जूत्सू खेल में देश की तरफ से विश्व चैम्पियनशिप जो ग्रीस में 22-28 अक्टूबर, 2024 तक आयोजित हो रहा है।
जनपद जौनपुर की सुश्री नम्रता यादव पुत्री स्व0 अमरनाथ यादव ग्राम तियरा, पो0 बदलापुर, जौनपुर खेल मे उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि हेतु जनपद जौनपुर में बालिकाओं को खेल में प्रेरणा देने के लिए 51000 रू0 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गयी साथ ही उ0प्र0 खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति जौनपुर द्वारा भी 25000 रू0 की प्रोत्साहन राशि को बालिका को प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र सिंह ने कहा कि उ0प्र0 सरकार खेल प्रोत्साहन पर विशेष रूचि ले रही है। मा0 मुख्यमंत्री जी को विजेता खिलाड़ी को पुरस्कार राशि एवं नौकरी प्रदान कर रहे है।
इसी के क्रम मे जनपद जौनपुर में बालिका खेल को प्रोत्साहन दिये जाने हेतु बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत प्रोत्साहन धनराशि प्रदान की गयी है। सुश्री नम्रता का चयन प्रोत्साहन हेतु किये जाने हेतु जनपद के मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम को भी धन्यवाद दिया।
उक्त कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयबर चौहान, क्षेत्राधिकारी नगर देवेन्द्र सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय कुमार पाण्डेय, क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा, फुटबाल कोच चन्दन सिंह, बाल संरक्षण अधिकारी चन्दन राय ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *