Getting your Trinity Audio player ready...
|
हर महीने 3000 रुपये निवेश कर 30 सालों में हो जायेंगे करोड़पति:अम्बरीष कुमार
हरदोई। भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य बीमा एवं वित्तीय सलाहकार अम्बरीष कुमार सक्सेना के मुताबिक
एसआईपी म्यूचुअल फंड में निवेश करने का बेहतर तरीका होता है।इसमें आप किश्तों में पैसे जमा कर कुछ सालों में ही करोड़ों कमा सकते हैं। वहीं एसआईपी में आपको बैंक एफडी या पोस्टल स्कीम से अच्छा रिटर्न मिल जाता है।
हर कोई करोड़पति या लखपति बनना चाहता है, लेकिन ये कोई एक दिन या एक रात में नहीं होतासा। आपको हर महीने कुछ सेविंग कर, उन्हें ऐसी जगह निवेश करना होता है, जहां से आपको ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलें।
म्यूचुअल फंड एसआईपी में मिलने वाला अनुमानित रिटर्न 12 फीसदी रहता है।ये ज्यादा या कम भी हो सकता है। क्योंकि म्यूचुअल फंड में मिलने वाला रिटर्न शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करता है। इसलिए एसआईपी के साथ ऐसी जगह भी निवेश करें जहां आपको गारंटी रिटर्न मिल सकें, जैसे एफडी या फिर एल आई सी की गारंटीड स्कीम।
ज्ञातव्य हो कि हर महीने 3000 रुपये निवेश कर आप एक करोड़ रुपये का फंड बना सकते हैं।
वित्तीय जानकारी के अनुसार अगर आप 30 साल के लिए हर महीने 3000 रुपये निवेश करते हैं, तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न के हिसाब से आप 30 साल में करोड़ पति बन सकते हैं।
आप इन 30 सालों में लगभग 11लाख रुपये जमा कर रहे हैं।वहीं आपको मिलने वाला लाभांश 95,09,741 होने वाला है। इस तरह आप 30 सालो में करोड़पति बन जाएंगे। म्यूचुअल फंड एसआईपी उन लोगों के लिए बेहतर विकल्प है, जो ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाना चाहते हैं।
अगर आप म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश करने के लिए सहीं वक्त का इंतजार करते हैं या फिर पैसे इकट्ठा कर रहे हैं, तो ऐसा ना करें. क्योंकि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है। जितना जल्दी आप एसआईपी में निवेश करना शुरू करेंगे, उतना ही जल्द ही आपका बड़ा फंड बनकर तैयार हो जाएगा।
एसआईपी में लंबे अवधि के लिए पैसा निवेश करने से आपको अच्छा लाभांश मिल सकता है। जितने लंबे समय के लिए आप एसआईपी में पैसा निवेश करेंगे, उतना ही ज्यादा बेनिफट आपको मिलेगा।