30 अक्टूबर तक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा:सौम्या सिंह

Getting your Trinity Audio player ready...

30 अक्टूबर तक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा:सौम्या सिंह

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। “सावी हॉस्पिटल्स की स्थापना हमारे उस संकल्प का हिस्सा है, जिसमें हमने हर व्यक्ति को उच्चतम गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएँ सुलभ कराने का लक्ष्य रखा है। अनुभवी चिकित्सकों और आधुनिक चिकित्सा तकनीकों के साथ, हम न केवल इलाज करेंगे, बल्कि रोगियों को एक सम्मानजनक और स्नेहपूर्ण वातावरण प्रदान करेंगे। हमारा प्रयास हमेशा आपके स्वास्थ्य की बेहतरी के लिए रहेगा।”
उक्त विचार सौम्या सिंह
( संस्थापक एवं निदेशक, सावी हॉस्पिटल्स ) ने व्यक्त करते हुए कहा कि सावी हॉस्पिटल के भव्य शुभारंभ ने लखनऊ में स्वास्थ्य सेवाओं के एक नए युग की शुरुआत की है। चिनहट के मल्हौर स्टेशन रोड पर स्थित यह अत्याधुनिक मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल, क्षेत्र के लोगों को विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

मुख्य अतिथि ममता रावत जी और समाजसेवी गौतम रावत जी की गरिमामयी उपस्थिति के बीच हुए इस समारोह में, सौम्या सिंह और उनकी टीम ने जनता के लिए उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। यहां गाइनोकोलॉजी, डर्माटोलॉजी, फिजियोथेरेपी, जनरल सर्जरी, डेंटिस्ट्री, ऑर्थोपेडिक्स, आयुर्वेदिक पंचकर्म जैसी प्रमुख सेवाएं उपलब्ध हैं।

10 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में आईसीयू, एनआईसीयू, ओटी इमरजेंसी, 24/7 मेडिकल स्टोर और पैथोलॉजी की सुविधाएं भी शामिल हैं, जो इसे एक पूर्ण और सशक्त चिकित्सा केंद्र बनाती हैं।

अस्पताल की ओनर सौम्या सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया जा रहा है, जहां लोग अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य का मुफ्त परीक्षण करवा सकेंगे। इसके साथ ही, फार्मेसी और पैथोलॉजी में विशेष छूट भी दी जाएगी।

अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों की टीम, जिसमें डॉ. शाहीना, डॉ. योगेश, डॉ. पुरी, डॉ. राजेश, डॉ. अंजली, और डॉ. अतीत शामिल हैं, जो दिन-रात सेवा के लिए तत्पर रहेंगे, ताकि हर मरीज को सर्वोत्तम देखभाल मिल सके।

सावी हॉस्पिटल का यह नया अध्याय न केवल क्षेत्र के लोगों के लिए एक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का द्वार खोलेगा, बल्कि स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई मिसाल भी कायम करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *