Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ।राज्य स्तरीय वन्य प्राणि सप्ताह (02-08 अक्टूबर) 2024″ का समापन समारोह मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश द्वारा नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ स्थित सारस प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार, मुख्य वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य प्राणि उद्यान प्राधिकरण, लखनऊ एवं विशिष्ट अतिथि अबू अरशद, उप मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, उत्तर प्रदेश, अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, डा० उत्कर्ष शुक्ला, उप निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वन अधिकारी, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के साथ-साथ वन विभाग एवं प्राणि उद्यान के अधिकारी/कर्मचारी तथा विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे। निदेशक, प्राणि उद्यान द्वारा समारोह में आये मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ के नेतृत्व में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के दौरान आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं बैस्ट आउट आफ वेस्ट, औरीगेमी एवं स्लोगन में छात्र/छात्राओं द्वारा तैयार किये गये मॉडल्स एवं स्लोगन के स्टॉल्स का निरीक्षण किया गया
अदिति शर्मा, निदेशक, नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए वन्य प्राणि सप्ताह-2024 में पूरे सप्ताह हुए कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले समस्त विद्यालयों एवं उनके छात्र/छात्राओं तथा शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपने अपने छात्र/छात्राओं को इस प्रकार शिक्षित किया है कि वन्य जीवों पर आधारित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर विजयी बने हैं। निदेशक ने प्राणि उद्यान के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों एवं पर्यावरणम् सोसाइटी के समस्त वॉलेन्टीयर्स का स्वागत करते हुए कहा कि आप सभी ने वन्य प्राणि सप्ताह 2024 को सफल बनाने में
जो अथक प्रयास एवं मेहनत की है उसके आप सभी बधाई के पात्र है।
मुख्य अतिथि संजय श्रीवास्तव, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश ने अपने उद्बोधन में सर्वप्रथम वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के समापन के अवसर पर बधाई देते हुए कहा कि प्राणि उद्यान के समस्त अधिकारी/कर्मचारी वन्य जीवों के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य कर रहे है और इसके प्राणि उद्यान का समस्त स्टाफ बधाई का पात्र है। उन्होंने अपने पुराने समय को याद करते हुए कहा कि उन्हें भी इस प्राणि उद्यान के निदेशक के रूप में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है और यह अनुभव अत्यन्त शानदार रहा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष वन्य प्राणि सप्ताह की थीम निर्धारित की जाती है और इस बार की थीम थी “सह अस्तित्व के माध्यम से वन्य जीव संरक्षण”। इस बार आयोजित की गयी प्रतियोगिताओं में 35 विद्यालयों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा प्रत्येक दिन विभिन्न विद्यालयों लगभग 600 छात्र/छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया है जोकि बहुत ही अच्छी बात है। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र/छात्राएँ एवं विजयी रहे बच्चों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनायें। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से हम बच्चों में वन्य जीवों के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ उन्हें एक अच्छा नागरिक भी बनाने का प्रयास करते हैं। वन्य प्राणि सप्ताह को सफल बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहता है और इस सराहनीय योगदान के लिए सभी शिक्षकों को अनन्त बधाई। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्राणि उद्यान इस प्रकार के और भी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहे, जिससे कि वन्य जीवों के प्रति बच्चों में और अधिक जागरूकता उत्पन्न की जा सके।
अगले वर्ष होने वाले वन्य प्राणि सप्ताह में आयोजित प्रतियोगिताओं में कुछ तकनीकी प्रतियोगिताओं को भी सम्मिलित किया जाए जिससे बच्चों को तकनीकी रूप से दक्षता प्रदान करने में प्राणि उद्यान द्वारा सहयोग दिया जा सके।
विशिष्ट अतिथि नीरज कुमार, मुख्य वन संरक्षक एवं सदस्य सचिव, उत्तर प्रदेश राज्य प्राणि उद्यान प्राधिकरण, लखनऊ ने वन्य प्राणि सप्ताह 2024 की सभी को बधाई देते हुए कहा कि प्राणि उद्यान मनोरंजन का स्थान होने के साथ-साथ वन्य जीवों का संरक्षण का कार्य भी करते हैं। वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में इतनी अधिक संख्या में भाग लेते हुए देखना एक सुखद अनुभव है। वन्य प्राणियों के बारे में जानने के लिए एक दिन काफी नहीं होता है इसी लिए वन्य प्राणि सप्ताह में ऐसे कार्यक्रमों के लिए पूरे सात दिन रखे जाते है जिससे अधिक से अधिक दर्शकों एवं बच्चों को वन्य जीवों के प्रति जागरूक किया जा सके। वन्य प्राणि सप्ताह के दौरान होने वाली प्रतियोगिताओं में 35 स्कूलों के लगभग 5000 से अधिक छात्र/छात्रओं द्वारा प्रतिभाग किया गया और इस दौरान बहुत सारे विद्यालयों के बच्चों द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण भी किया गया। वन्य प्राणि सप्ताह-2024 के सफल आयोजन के लिए निदेशक, प्राणि उद्यान, लखनऊ एवं समस्त अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई दी।
मुख्य अतिथि द्वारा वन्य प्राणि सप्ताह- 2024 में पूरे सप्ताह विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को बधाई दी तथा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र तथा पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया।
वन्य प्राणि सप्ताह-2024 में आयोजित की गयी प्रतियोगितओं में सबसे अधिक टी०डी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज, गोमती नगर, लखनऊ के छात्र/छात्राओं द्वारा कुल 26 पुरस्कार जीते गये जिसके लिए टी०डी० गर्ल्स इण्टर कॉलेज को “चल वैजयन्ती ट्रॉफी” प्रदान की गयी। द्वितीय स्थान पर 12 पुरस्कारों के साथ बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेन्ड्री स्कूल, चारबाग, लखनऊ एवं 10 पुरस्कारों के साथ तृतीय स्थान पर एस०डी०एस०एन० पब्लिक स्कूल गोमती नगर, लखनऊ रहा।
मुख्य अतिथि द्वारा वन्य जीव संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान देने हेतु जसवन्त नारायण, सीनियर कीपर, प्राणि उद्यान लखनऊ, सुरेन्द्र सिंह, सीनियर कीपर, प्राणि उद्यान लखनऊ, रंजीत, सफाईकार, प्राणि उद्यान लखनऊ, डा० अशोक कश्यप, वरिष्ठ पशु चिकित्सक, प्राणि उद्यान लखनऊ, दिनेश बडोला, क्षेत्रीय वनाधिकारी, प्राणि उद्यान, लखनऊ, शेफाली अस्थाना, अभिषेक दुबे, प्रशान्त त्रिपाठी, पर्यावरणम् सोसाइटी के अध्यक्ष आदित्य तिवारी एवं उनके वॉलेन्टीयर्स, राम आशीष, विद्युतकार, प्राणि उद्यान लखनऊ, शैल बिहार दीक्षित, सुरक्षाकर्मी, प्राणि उद्यान लखनऊ संतोष, माली, प्राणि उद्यान लखनऊ, महेश पाठक, माली, प्राणि उद्यान लखनऊ तथा मनोज कुमार, प्रधान बुकिंग लिपिक, प्राणि उद्यान लखनऊ, को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
निदेशक, प्राणि उद्यान द्वारा आये हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अन्त में प्राणि उद्यान के उप निदेशक डा० उत्कर्ष शुक्ला द्वारा आये हुए सभी अतिथियों, स्कूली बच्चों तथा पत्रकार बन्धुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनूप चतुर्वेदी द्वारा किया गया।