Getting your Trinity Audio player ready...
|
काशीराम जी ने सोते हुए समाज में चेतना जगाने के लिए कई ऐतिहासिक नारे बुने-मिठाई लाल
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम जी का परिनिर्वाण दिवस ब्लड बैंक आइएमए हाल बरेली में मनाया गया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मिठाई लाल भारती थे ! उन्होंने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने बाबा साहब अम्बेडकर के सम्मान में प्रथम श्रेणी अधिकारी के पद को छोड़ कर सामाजिक परिवर्तन का आन्दोलन करने लगे ! काशीराम जी ने सोते हुए समाज में चेतना जगाने के लिए कई इतिहासिक नारे बुने जो लोगो को जोड़ने व संगठित होने में जोश भर सके जैसे
1- वोट हमारा – राज तुम्हारा, नहीं चलेगा- नहीं चलेगा, 2- जो बहुजन की बात करेगा, वह दिल्ली से राज करेगा ! 3- जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी भागीदारी ! 4- वोट से लेंगे पीएम – सीएम,आरक्षण से लेंगे एसपी – डीएम,5- जो ज़मीन सरकारी है,वो ज़मीन हमारी है !
इस तरह का नारा देकर बहुजन समाज में राजनीतिक चेतना पैदा कर दिया ! इसीलिए बहुजन समाज के लोगों ने कहा कि कांशीराम तेरी नेक कमाई तुने सोती कौम जगाई ! कर गये जग में ऐसा काम अमर रहेंगे कांशीराम।
श्री मिठाई लाल भारती ने कहा कि मान्यवर कांशीराम जी ने अपना सम्पूर्ण जीवन बहुजन समाज के लिए समर्पित कर दिया ! मान्यवर कांशीराम जी ने बहुजनों के हित के लिए अपने जीवन में अति महत्वपूर्ण संकल्प लिया ! जैसे अपनी माँ को पत्र लिख दिया कि मैं शादी नहीं करुंगा ! मेरे नाम से कोई धन सम्पत्ति नही ! दुनिया के किसी भी बैंक में मेरा खाता नहीं होगा ! मैं परिवार वाद नहीं करुंगा ! किसी के शादी विवाह उत्सव में भाग नहीं लूँगा ! उन्होंने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं होगा ! बहुजन समाज ही मेरा परिवार होगा ! इनके लिए आजीवन संघर्ष करुंगा ! बहुजन समाज इस देश का शासक कब बनेगा !
कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी बरेली के ज़िलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, संचालन सुरेंद्र सोनकर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी ने किया ! कार्यक्रम के आयोजक रणबीर सिंह जाटव राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी व डा, अनीश बेग थे ! प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष शमीम सुल्तानी, राजेंद्र सिंह जाटव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, मोर सिंह राष्ट्रीय महासचिव अम्बेडकर वाहिनी, स्मिता यादव महिला सभा ज़िलाध्यक्ष , राजपाल कठेरिया राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, बृजेश आज़ाद ज़िलाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, राम वीर दिवाकर ज़िलाध्यक्ष अनुसूचित प्रकोष्ठ, विजय पाल सिंह जाटव पूर्व विधायक, भारती चौहान प्रदेश सचिव, रेहाना खांन प्रदेश सचिव, ममता सागर, रानों सागर, शशि चन्द्रा, इन्द्रजीत माथुर, आदेश कुमार यादव पूर्व प्रमुख, बीना गौतम, जितेंद्र मुंडे, रामबीर कठेरिया राष्ट्रीय सचिव अम्बेडकर वाहिनी, छेदा लाल दिवाकर, सुनील सागर, राजेश मौर्य, राम सेवक प्रजापति, बृजेश श्रीवास्तव, अमरीश यादव ,
नदीम अली आदि उपस्थित रहे ! यह जानकारी समाजवादी पार्टी बाबा साहब अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय महासचिव राम बाबू सुदर्शन ने दी।