जौनपुर:जिला उद्यान अधिकारी, के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का संचालन किया जा रहा है, उक्त योजना लाभ उठाएं

Getting your Trinity Audio player ready...

जौनपुर 17 अक्टूबर, 2024 (सू0वि0)-   जिला उद्यान अधिकारी सीमा सिंह राना ने अवगत कराया है कि कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, जौनपुर के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना का संचालन किया जा रहा है, उक्त योजना के अन्तर्गत संशोधित लक्ष्य 340 के अंतर्गत 242 सामान्य/पिछडा वर्ग 96 अनुसूचित जाति तथा 02 अनु0जनजाति का लक्ष्य जनपद को प्राप्त हुआ है, इस योजना के अन्तर्गत नमकीन उद्योग, बेकरी उद्योग मिठाई उद्योग पशु एवं मुर्गी चारा, तेल मील, आटा चक्की, मशाला, मशरूम, पापड़, चिप्स, आयल मिल, राईस मिल, दाल मिल, समेत सामान्य अवसंरचना आदि व्यवसाय को आगे बढाने और राजस्व में वृद्वि के लिए आधारभूत संरचना को सुदृढ करने के लिए कुल लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रू0 तक के सब्सिडी का प्राविधान है इसमे खाद्य प्रसंस्करण से सम्बन्धित नये उद्योग/पुराने उद्योग का उच्चीकरण हेतु स्थापित करने वाले व्यक्तिगत उद्यमी, स्वयं सहायता समूह सम्मिलित होगें, उद्यमियों द्वारा लागत का 10 प्रतिशत धनराशि स्वंय वहन करना होगा। शेष राशि बैक से ऋण लेना होगा।
इच्छुक उद्यमी योजना के विस्तृत दिशा-निर्देश खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की बेवसाइट https/mofpi.nic.in/pmfme/  पर देखे जा सकते है तथा pmfme  पोर्टल पर आवेदन कर सकते है विस्तृत जानकारी हेतु प्रभारी पी0एम0-एफ0एम0ई0 मो0 नं0 8423624133 तथा करन सिंह (डिस्ट्रिक्ट रिर्सोस पर्सन)मो0 नं0 829946845 आदित्य मौर्या (मो0 नं0-7460034538) , अशोक पाठक(मो0 नं0-7355529239), सुरभित गुप्ता (मो0 नं0-7355529239), सौरभ पटेल(मो0 नं0-8934057791) से अथवा किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय में सम्पर्क कर की जा सकती है।
     
                       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *