Getting your Trinity Audio player ready...
|
प्रतिभाएं निखरी हुई प्रोत्साहित मिकफेस्ट के सग़ , देखने को मिले किशोरो के उम्मीदो के अनेक रंग
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। दो दिवसीय रंगारंग सांस्कृतिक एवं साहित्यिक महाकुंभ ‘मिकफेस्ट 2024’ दूसरे दिन दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को भी पूरे आकर्षण और सास सज्जा के साथ प्रारंभ हुआ ।
मनमोहन प्रार्थना गीत के पश्चात माइंड बॉगलर आरंभ हुआ जिसमें प्रतियोगिता की चतुराई व बौद्धिक क्षमता का परीक्षण किया गया । तत्पश्चात क्योलो अल्ला मोडा के अंतर्गत भिन्न-भिन्न रंगों के परिधानों में सजे धजे प्रतिभागियों ने फैशन की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । ’सोनिक स्क्रैपयार्ड’के द्वारा प्रतिभागियों ने सुरों का जादू बिखेर कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया। ब्रांड बज के अंतर्गत उपभोक्तावादी संस्कृति के प्रभाव को दर्शाया गया। यूरेका तथा बुल्स आई मास्टर प्रतियोगिता में भी प्रतिभागियों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन मुख्य आकर्षणों में से एक था नुक्कड़ सभा जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी अभिनय कला का उत्कर्ष प्रदर्शन किया। नृत्य कला पर आधारित प्रतियोगिता विवाद में छात्र-छात्राओं ने अत्यंत मनोहारी नृत्य प्रस्तुत करके सभागार में उपस्थित सभी का मनमोहन लिया।
इस प्रकार इस दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन छात्राओं को उनकी योग्यता के अनुसार पुरस्कृत करके हुआ।
अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु माउंट कार्मल महानगर लखनऊ विद्यालय को ट्रॉफी प्रदान किया गया।
यह कार्यक्रम विद्यालय के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम , उप प्रधानाचार्य ब्रदर टी टी मैथ्यू व संयोजिका श्रीमती नीना करण दास एवं उनकी टीम के कुशल नेतृत्व तथा समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थियों की मेहनत के फल स्वरुप इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ।
‘अगर टूटने लगे हौसले तो याद रखना, बिना मेहनत के हासिल तख्त और ताज नहीं होते’।