युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए करना चाहिए कार्य : प्रो. सुधीर अवस्थी

Getting your Trinity Audio player ready...

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए करना चाहिए कार्य : प्रो. सुधीर अवस्थी

कानपुर।
पत्रकारिता में जिम्मेदारी का भाव और विषयवस्तु पर पैनी नजर बनाये रखना सबसे अहम है। यही दो बिन्दु पत्रकार को प्रभावशाली और विश्वसनीय बनाती है। पत्रकार अपनी लेखन शैली और समझ से समाज को नई दिशा देने में सक्षम होता है, लेकिन चुनौतियां भी बहुत होती हैं। यह बातें शनिवार को सीएसजेएमयू में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी ने कही। उन्होंने आगे कहा कि युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करते रहना चाहिए।
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में इनहाउस प्रोडक्शन ‘प्रताप द जर्नलिज्म क्लब’ का उद्घाटन किया गया। विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर अवस्थी ने कहा कि पत्रकारिता ने प्रताप के बाद एक लंबा सफर तय किया है। तकनीक में भी बहुत बदलाव आए हैं, लेकिन भाषा के स्तर पर अभी भी बहुत काम करने की जरुरत है। उन्होंने छात्रों से भाषा पर काम करने का आह्वान किया।
कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने कहा कि सीएसजेएमयू के पत्रकारिता विभाग ने बीते वर्षों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। उन्होंने छात्रों से भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र कुमार पाण्डेय ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग छात्रों के बेहतर करियर के लिए हर वह प्लेटफार्म उपलब्ध कराने में लगा हुआ है, जिससे उन्हें मीडिया हाउसेज में अपनी उपयोगिता साबित करने में आसानी हो। प्रताप द जर्नलिज्म क्लब भी पत्रकारिता के छात्रों के लिए ऑडियो, वीडियो और टेक्सट आदि के विषयों को लेकर बेहतर प्लेटफार्म साबित होगा। कार्यक्रम में जर्नलिज्म क्लब की भूमिका एमएजेएमसी की छात्र अनुष्का द्विवेदी ने प्रस्तुत किया। संचालन नेहा पोरवाल ने किया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ0 रश्मि गौतम ने दिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ओम शंकर गुप्ता, डॉ. दिवाकर अवस्थी, प्रेम किशोर शुक्ला, सागर कनौजिया समेत प्रांजल सचान, सक्षम त्रिवेदी, तनिष्क, ऋषभ गौर, अली हसन आदि छात्रों की उल्लेखनीय भागीदारी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *