जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को दिए सुझाव

Getting your Trinity Audio player ready...

जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को दिए सुझाव

ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्रीय परामर्शदात्री समिति के सदस्य पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक से मिलकर देवीपाटन मंडलवासियों की सुविधा हेतु कई प्रमुख सवारी एवं मेल/ एक्सप्रेस गाड़ियां का संचालन शुरू किए जाने का सुझाव दिया है। जेड आर यू सी सी मेंबर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार को दिए गए सुझाव पत्र में कोरोना कल से बंद गोंडा से लखनऊ पैसेंजर ट्रेन का संचालन अविलम्ब शुरू किए जाने, गोंडा अयोध्याधाम से मनकापुर एवं मनकापुर से अयोध्याधाम तथा इलाहाबाद से मनकापुर एवं मनकापुर से इलाहाबाद तक चलने वाली सरयू साकेत एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा तक किए जाने, अधिवक्ताओं, व्यापारियों, छात्रों एवं युवाओं

कर्मचारियों की सुविधा हेतु गोंडा कचेहरी रेलवे पर बाघ एवं आम्रपाली का ठहराव किए जाने, गोंडा जंक्शन पर दिव्यांग एवं वृद्धजनों की सुविधा हेतु बैटरी रिक्शा उपलब्ध कराए जाने, गोंडा कचहरी रेलवे स्टेशन का नामकरण शहीद राजेंद्र नाथ लाहड़ी के नाम किए जाने, रेलवे कर्मचारियों हेतु निर्मित 1700 आवासीय स्थल का पुनर्निर्माण कराए जाने, गोंडा, कर्नलगंज, इटियांथोक, मोतीगंज, मसकनवा, बभनान समेत कई स्थानों पर रेल आवासों एवं रेलवे की जमीनों पर अवैध कबजेदारों को

हटाकर कार्यवाही किए जाने, गोंडा से नई दिल्ली एवं नई दिल्ली से गोंडा तक सुपरफास्ट ट्रेन का संचालन किये जाने, 12569 / 12570 इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियांथोक, जरवल रोड एवं बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर ठहराव किए जाने, 19716 /19715 गोमती नगर से जयपुर एवं जयपुर से गोमती नगर तक संचालित होने वाली मेल एक्सप्रेस का विस्तार गोंडा जंक्शन तक किए जाने, गोंडा जंक्शन रेलवे स्टेशन की ओर आने वाली जर्जर सड़कों का निर्माण कराये जाने समेत तमाम बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए निस्तारण का सुझाव रेल यात्रियों के हित में दिया गया है। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा सुझाव पत्र पर कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया गया। इस अवसर पर भाजपा के उमेश श्रीवास्तव, महेंद्र,अर्जुन कश्यप ,दानिश, राजेश श्रीवास्तव, देवेंद्र आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *