Getting your Trinity Audio player ready...
|
सड़क की बदहाली से परेशान व्यापारियों का आक्रोश बढ़ा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ हरिहरपुर नीलमथा इकाई के व्यापारियों ने मेदांता के सामने हरिहरपुर मार्केट मुख्य मार्ग की मरम्मत को लेकर मांग करते हुए नगर निगम के द्वारा की जा रही लापरवाही का विरोध करते हुए कहा कई महीने से सड़क खराब है विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को कई बार बताया गया फिर भी यहां की सड़क अभी तक नहीं बनी नगर आयुक्त इंद्रजीत किसी का फोन उठाते ही नहीं हैं दुकानों के अंदर इतनी अधिक संख्या में धूल भर जाती है कारोबार करना मुश्किल है सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हैं ऐसा लगता है कि गड्ढे में ही सड़क बनी हुई है यहां तक की आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं इसी क्षेत्र में देश के सबसे अधिक सैनिकों का आवास है मेदांता का स्टाफ भी इसी सड़क से निकलता है लोगों को अपनी दुकान से घर तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है फिर भी यहां की समस्या कोई सुनने वाला नहीं है व्यापारियों ने मार्केट की समस्या संगठन के मुखिया को बताया जब मौके पर संगठन के मुखिया अंजनी कुमार पांडे पहुंचे अपने बीच में उपस्थित संगठन के मुखिया को देखते ही व्यापारियों ने नगर निगम की लापरवाही का विरोध करना शुरू कर दिया अंजनी कुमार पांडे ने व्यापारियों से कहा बहुत जल्द संगठन लखनऊ मेयर और नगर आयुक्त से मिलकर मुख्य मार्ग को बनवाने का पूरा प्रयास करेगा सभी व्यापारियों और क्षेत्र के लोगों की समस्या जल्द से जल्द दूर करवाई जाएगी मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय व्यापारी गण दीपक शुक्ला संदीप शर्मा गौरव मिश्रा शेखर कुमार इंदल सिंह ललित यादव सुरेश कुमार विश्वकर्मा मनोज कुमार विमलेश रमेश सिंह पवन त्रिपाठी अभिषेक विश्वकर्मा राम तीरथ साहिल संदीप सिंह इत्यादि बड़ी संख्या में व्यापारी एवं पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।