Getting your Trinity Audio player ready...
|
घाटों का डोरटूडोर हो सफाई – रामबदन
,मेंहनगर (आज़मगढ़ ) : सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि व पूर्व अध्यक्ष रामबदन कन्नौजिया ने कस्बे के ऐतिहासिक लखराव पोखरे के महादेव घाट व हनुमानजी घाट के अलावा निरंजन कुटी ,सोरहे बाबा के साथ -साथ प्रभा पोखरे का वाइक से भ्रमण कर छठ घाटों का निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी सूर्यनाथ सरोज से दूरभाष पर सम्पर्क कर कहा कि कस्बे के सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर सभी घाटों का डोर टू डोर सफाई प्रत्येक दशा में शनिवार व रविवार को हो जानी चाहिए इसके अलावा वलीचिंग पावडर का प्रयोग कर घाटों की बेहतर सफाई हो इसके अलावा पोखरों में सुरक्षा की दृष्टि से नायलॉन का मोटा रस्सी के सहारे गुब्बारे लगाए जाएंगे ,इस कार्य मे लापरवाही कत्तई वर्दाश्त नही की जाएगी ,शनिवार से सूर्यखष्ठी ब्रत के समापन तक किसी भी सफाई कर्मचारी को अवकाश देय नही है ,आप स्वयं घाटों का बारी -बारी समीक्षा करेंगे ,सूर्यखष्ठी ब्रत के मद्देनजर पक्के घाटों का साफ सफाई डोर टू डोर प्रत्येक दशा में हो इस कार्य मे शिकायत पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध होगी कार्यवाही ,
इसी क्रम में स्वच्छ भारत मिशन के तहत मच्छर जनित बीमारियों से बचाव व संचारी रोग से रोकथाम के लिए छिड़काव हो ,