Getting your Trinity Audio player ready...
|
हवलदार इंदल सिंह, सेना मेडल, (सेवानिवृत्त) पूर्व सैनिक के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कारित अत्याचार करने के सम्बन्ध में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद, भारत के सभी जनपदों एवं प्रांतों में राष्ट्र प्रथम के सेवा भाव से समर्पित एक विशाल राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संगठन है। जो कि वीर नारियों और पूर्व सैनिकों की देखभाल एवं सरकार, शाशन व प्रशासन की धर्मनिरपेक्षता से सहायता करता है।
यह घटना पूर्व सैनिक हवलदार इंदल सिंह, सेना मेडल, (सेवानिवृत्त), 19 राजपूत रेजीमेंट, ग्राम सेंदुरा मऊ, पोस्ट राधा बालमपुर थाना डलमऊ जिला रायबरेली, उत्तर प्रदेश की है। दीवाली के पावन पर्व पर पूर्व सैनिक इंदल सिंह के पुत्र का पटाखे को लेकर किसी अन्य बच्चे से झगड़ा हो गया था। तभी दूसरे बच्चे ने पूर्व सैनिक इंदल सिंह के बच्चे के सर पर डंडे से भीषण प्रहार किया। इंदल सिंह को पता लगते ही विवाद को सुलझाने का प्रयास करने लगे तभी संबंधित थाने की पुलिस ने पूर्व सैनिक इंदल सिंह को कोठरी में बंद कर गंभीर शारीरिक प्रताड़नायें दी।
डलमऊ थाने का पूर्व सैनिक के प्रति ऐसा रवैया देख उत्तर प्रदेश अपितु संपूर्ण भारत के सभी पूर्व सैनिक उत्तर प्रदेश पुलिस के बर्बरता पूर्ण ब्यवहार से स्तब्ध एवं क्षुब्ध है।
अतः महोदय से विनम्र निवेदन है कि उक्त प्रकरण की उच्च स्तरीय कमेटी से जाँच करवाकर हवलदार इंदल सिंह सेना मैडल (सेवानिवृत्त) एवं उनके परिवार को न्याय दिलाने एवं दोषियों के विरूद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही करने की कृपा करें।
उत्तर प्रदेश के पूर्व सैनिक व उनके परिवार आजीवन आपके आभारी रहेंगे।