Getting your Trinity Audio player ready...
|
10 व्यापारियों के बने गलत हाउस टैक्स को ठीक कराया: अमरनाथ मिश्रा
ब्यूरो चीफ आर एल पाण्डेय
लखनऊ। व्यापारी नेता अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि कुछ न्यूज चैनल पर चल रहा था कि यहियागंज बाजार का हाउस टैक्स 50प्रतिशत बकाया है। जिसको यहियागंज व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने संज्ञान लेते हुए कर अधीक्षक ओमप्रकाश सोनी से बात की तो उन्होने बताया कि यहियागंज बाजार में लगभग 10 से 15 प्रतिशत का ही बकाया है।
जिस पर अध्यक्ष ने बकाया व्यापारियों से बात की तो पता चला कि जीआईएस सर्वे में मनमाने ढंग से कर निर्धारण किया गया है।
जिस पर अध्यक्ष ने जोनल अधिकारी जोन-2 शिल्पा कुमारी से बात की और कहा कि जब घर या दुकान का कोई क्षेत्रफल में परिवर्तन नहीं किया गया और न कोई निर्माण तो कैसे अचानक कर बढ़ गया यह गलती जीआईएस सर्वे की है उसे ठीक किया जाय जिससे व्यापारी अपना कर जमा कर सके। कर अधीक्षक ओमप्रकाश सोनी को अपनी दुकान पर बुलाया और 10 व्यापारियों के बने गलत हाउस टैक्स को ठीक कराया और पूरी बाजार में एक फाॅमेट बनाकर भेजा जिस पर बने गलत हाउस टैक्स पर आपत्ति दर्ज कराने को कहा जिससे विभाग उसे ठीक कर देगा तो व्यापारी तत्काल अपना टैक्स जमा कर देगा।
मुख्य रूप से अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम अग्रवाल महामंत्री अनस समशाी युवा अध्यक्ष कुश मिश्रा के साथ कर अधीक्षक ओम प्रकाश सोनी, राज्सव निरीक्षक सिट्टे रजा, अनुचार विजय कुमार, आशीष कुमार के साथ उपस्थित रहे।